भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया

 भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया

सोनभद्र- भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम ओबरा तापीय परियोजना के अधीन ओबरा इकाई के द्वारा शाखा कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया।। कार्यक्रम का आरंभ ध्वजारोहण से प्रारंभ करते हुए भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद ,द्वारा किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए शाखा सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ  मजदूरों का मजदूरों के लिए,मजदूरों के द्वारा बनाया गया संगठन है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 को हुई।इसके गठन के समय कोई भी संगठन भारतीय मजदूर संघ से संबंध नहीं था। ठेंगड़ी जी कहते थे आज मैं और परमेश्वर ही दो सदस्य हैं ना तो पैसा था और ना ही संगठन का स्थाई कार्यालय।उस समय ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन ,इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस, हिंद मजदूर सभा और यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चार केंद्रीय संगठन पहले से ही सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे।  संघ संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करता है l आज संघ भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय श्रम संगठन है l

bef7b770-791d-459d-aea9-5fa83b0f0b06

कार्यक्रम को धुरंधर शर्मा, अंबुज कुमार, प्रहलाद शर्मा ने संबोधित किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर श्री जीत दीपू गोपीनाथन, राजीव कुमार दुबे ,श्याम कुमार गुप्ता, गोपाल गिरी, संजय सरकार, सुनील पाल, अजीत सिंह, अंकेश श्रीवास्तव, ए. एन .राय, सुशील कुमार श्रीवास्तव,अनूप कुमार विश्वकर्मा, श्रीकांत गुप्ता इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Latest News

 नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
नई दिल्ली-एथलेटिक स्पर्धाओं में भारत की स्थिति वैश्विक तौर पर कुछ ख़ास नहीं रही है लेकिन पेरिस पैरालंपिक में भारतीय...
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
चंडीगढ़ में बायोमास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कोयला मंत्रालय ने 3 वाणिज्यिक कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए
मछली उत्पादन में भारत ने लगाई जोरदार उछाल
धर्मबीर ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीता
हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता स्वर्ण पदक
सचिन खिलाड़ी ने शॉट पुट में रचा इतिहास
वैज्ञानिकों ने शास्त्रीय और क्वांटम गुरुत्व को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया
कीमोथेरेपी की खुराक को कम करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम