कोयला क्षेत्र ने फरवरी 2024 के दौरान आठ प्रमुख उद्योगों में 11.6 प्रतिशत की उच्चतम वृद्धि दर्ज की

कोयला क्षेत्र ने फरवरी 2024 के दौरान आठ प्रमुख उद्योगों में 11.6 प्रतिशत की उच्चतम वृद्धि दर्ज की

नई दिल्ली-वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आठ प्रमुख उद्योगों (आईसीआई) (आधार वर्ष 2011-12) के सूचकांक के अनुसार फरवरी 2024 के दौरान कोयला क्षेत्र ने आठ प्रमुख उद्योगों में 11.6 प्रतिशत (अनंतिम) की उच्चतम वृद्धि दर्ज की। कोयला उद्योग का सूचकांक फरवरी'24 के दौरान बढ़कर 212.1 अंक तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 190.1 अंक था और इसका संचयी सूचकांक अप्रैल से फरवरी, 2023-24 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12.1 प्रतिशत बढ़ गया है।

आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों- सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद एवं इस्पात के संयुक्त और व्यक्तिगत उत्पादन प्रदर्शन को मापता है।

आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में फरवरी 2024 में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

कोयला उद्योग में पिछले आठ महीनों में निरंतर दोहरे अंकों की वृद्धि हो रही है। पिछले दो वित्तीय वर्षों में आठ प्रमुख उद्योगों की समग्र वृद्धि की तुलना में इसने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस उल्लेखनीय वृद्धि के फलस्‍वरूप फरवरी 2024 के दौरान कोयले का उत्पादन बढ़कर 96.60 मिलियन टन तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.83 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

Related Posts

Latest News

हाइपरयूनिफॉर्मिटी: ऑप्टिकल डेटा ट्रांसमिशन और जैविक प्रक्रियाओं में क्रांतिकारी तकनीक हाइपरयूनिफॉर्मिटी: ऑप्टिकल डेटा ट्रांसमिशन और जैविक प्रक्रियाओं में क्रांतिकारी तकनीक
हाल ही में पदार्थ की विचित्र अवस्था, "हाइपरयूनिफॉर्मिटी," का पता लगाने वाले शोधकर्ताओं ने इसके गुणों और संभावित तकनीकी उपयोग...
भारत की 200 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता का महत्वपूर्ण मील का पत्थर
वाराणसी में गंगा नदी पर एक नए रेल-सह-सड़क सेतु निर्माण को मंजूरी
पर्यावरण को एंटीबायोटिक संदूषण से बचाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि
क्रिस्टल संरचना में बदलाव से उर्जा क्षेत्र में नई क्रांति
सौर ऊर्जा में 500 करोड़ रुपये के नवाचार परियोजनाओं को मिला बढ़ावा
टीडीपी1 और सीडीके1: कैंसर उपचार में नई सफलता, भारतीय वैज्ञानिकों की नई खोज
झारखंड में हाइड्रोकार्बन उत्पादन की नई संभावनाएँ
मानव मस्तिष्क से प्रेरित कंप्यूटिंग का भविष्य है कृत्रिम सिनैप्टिक चिप
कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय