मोदी जी कभी टुकड़ों में नहीं सोचते-अमित शाह

मोदी जी कभी टुकड़ों में नहीं सोचते-अमित शाह

भुवनेश्वर,8 अगस्त 2020- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी के ओडिशा चैप्टर के लॉंच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व और उनके 50 वर्षों के सार्वजनिक जीवन को कुछ शब्दों और पलों में समाहित करना बेहद कठिन है। मोदी@20 का मतलब है उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर आज तक का समय। 20 सालों तक मोदी जी द्वारा इस देश के लोकतंत्र, सार्वजनिक जीवन को मज़बूत करने, पहले गुजरात और फिर भारत को महान बनाने, देश की समस्याओं को समूल उखाड़ फेंकने के लिए और समस्या का समाधान ढूंढते हुए सफलता के साथ पूरे विश्व में देश के गौरव को प्रस्थापित करते हुए जो गाथा लिखी गई वो मोदी@20 है। अगर किसी को मोदी@20 को समझना है तो इससे पहले के तीस सालों की कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और समाजसेवक के रूप में मोदी जी की यात्रा को देखना और समझना बहुत ज़रूरी है।

मोदी जी ने 30 सालों तक गुजरात और देश के हर भाग का भ्रमण किया, समाज की समस्याओं को समझा और उनके समाधान पर चिंतन किया और व्यक्तियों को परखने का भी काम किया। आपदा को अवसर में बदलने का गुण भी उन्होंने 30 सालों की यात्रा में सीखा।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक आदर्शवादी नेता हैं, जो लक्ष्य, देश, इसके गौरव और भले के सिवा किसी की चिंता नहीं करते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सबसे बड़ा योगदान देश में लोकतंत्र की जड़ों को गहरा करना है। श्री शाह ने कहा कि परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के तीन नासूरों ने 60 के दशक के बाद इस देश की राजनीति को ग्रसित करने के साथ-साथ सभी लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास किया था। 

Latest News

ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के शीतकालीन सत्र में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा दिए गए बयान ने...
भारत में कोयला आयात में कमी
उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन
44000 करोड़ रुपए खर्च के बाद अचानक ऊर्जा निगमों को बेचने पर उठे सवाल
भारत बना अक्षय ऊर्जा की राजधानी: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को निजी घरानों को सौंपने की जल्दबाजी में भारी घपले की आशंका
निजीकरण के मामले ने योगी सरकार की विश्वसनीयता पर उठाये सवाल
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
"निजीकरण विरोधी दिवस" मनाकर देशभर के बिजलीकर्मियों ने दिखाई एकजुटता
आसान नहीं होगा आईएएस प्रबंधन के लिए बिजलीकर्मियों का विकल्प ढूँढना