2030 तक कार्बन उत्सर्जन में 30-40 प्रतिशत की कटौती करें खनन उधोग
नई दिल्ली,23 अगस्त 2022- केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने भारतीय खान तथा खनिज उद्योग का आह्वान किया कि वे वर्ष 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में 30-40 प्रतिशत की कटौती करें, ताकि भारत अपने विकास, विस्तार और निर्यात के लिये पूरे विश्व पर प्रभाव डाल सके। श्री सिंधिया ‘इंडियन मिनरल्स एंड मेटल्स इंडस्ट्रीः ट्रांजिशन टूवर्ड्स 2030 एंड विजन 2047’ (भारतीय खनिज एवं धातु उद्योगः 2030 की ओर गमन तथा परिकल्पना 2047) विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में एनएमडीसी ने फिक्की के सहयोग से किया था।
श्री सिंधिया ने कहा, “भारत की शक्ति उसकी खपत की क्षमता में निहित है, जिसने इस्पात के मामले में भारत को आयातक देश से निर्यातक देश के रूप में बदल दिया है। भारत में इस्पात का उपयोग 2013-14 के 57.8 किलोग्राम से बढ़कर 2022 में 77 किलोग्राम हो गया है। अनुमान है कि 2047 तक यह 230 किलोग्राम हो जायेगा। लिहाजा, इस्पात उत्पादन के मामले में भारत काफी मजबूत है। इसके अलावा, भारत ने अपने वार्षिक उत्पादन में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जो 2013-14 में 80 मिलियन टन था और इस वर्ष बढ़कर 121 मिलियन टन हो गया है। यह उद्योग के लिये एक अन्य महत्त्वपूर्ण पड़ाव है। साथ ही, भारत का प्रभाव इस मामले में भी स्पष्ट है कि विश्व में उसकी रैंकिंग चार नंबर से बढ़कर दूसरे नंबर पर हो गई है। हमें 2030 तक हर वर्ष 300 मिलियन टन इस्पात के उत्पादन का लक्ष्य बनाना होगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये हमें नई प्रौद्योगिकियों और नवोन्मेषों पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उद्योग की निरंतरता बनाये रखने और भारत के शून्य उत्सर्जन लक्ष्यों के अनुरूप, हमें धीरे-धीरे इस्पात सेक्टर को कार्बन रहित बनाने की ओर बढ़ना होगा।”
अपने उद्घाटन सम्बोधन में खान, कोयला और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “सरकार ने राजस्व साझा प्रणाली शुरू की है, जिसके अनुसार खनिजों के जल्द उत्पादन के मामले में राजस्व में 50 प्रतिशत छूट का हक मिलेगा।” वर्ष 2021 में, एमएमडीआर अधिनियम में संशोधन किया गया, ताकि पहले के जी-2 स्तर सम्बंधी अधिकृत खोज के स्थान पर जी-3 स्तर के भंडारण वाले चूना पत्थर, लौह अयस्क और बॉक्साइट की खोज के लिये नीलामी की अनुमति दी जा सके। इसके अलावा जहां जी-3 स्तर की खोज का अधिकार था, वहां सभी खनिजों के लिये जी-4 स्तर की खोज तथा समग्र लाइसेंस की नीलामी की अनुमति दी गई। पिछले सात वर्षों में विभिन्न प्रमुख खनिजों के कुल 190 ब्लॉकों की सफल नीलामी की गई। वर्तमान वित्तवर्ष में सरकार ने 36 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की है, जिससे पिछले वित्तवर्ष में 25,170 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया गया। खनिज और धातु उद्योगों को निरंतरता बनाये रखने वाले तरीकों को अपनाने की जरूरत होगी तथा इस निरंतरता के लिये भारतीय खनिज तथा धातु सेक्टर के लिये अत्यावश्यक है कि वह अपनी उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने को विश्व में उपलब्ध उत्कृष्ट व्यवहारों को अपनाये।
एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब ने कहा “एनएमडीसी की परिकल्पना, राष्ट्रीय इस्पात नीति की परिकल्पना के अनुरूप है, क्योंकि वह 2025 तक लौह अयस्क के वार्षिक उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 67 मिलियन टन तथा 2030 तक 100 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखता है।”
फिक्की के अध्यक्ष संजीव मेहता ने कहा कि खान और खनिज अर्थव्यवस्था के औद्योगिकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, “हमारे देश के लिये महत्त्वपूर्ण खनिजों और दुर्लभ धातुओं एवं खनिजों की सुरक्षा के लिये रणनीति बनाना बहुत जरूरी है। अवसंरचना में सुधार करके और पूरी मूल्य-श्रृंखला में दक्षता बढ़ाकर आपूर्ति श्रृंखला तथा लॉजिस्टिक्स के खर्चों में कटौती करना हमारे उद्योग के लिये जरूरी है, ताकि वे विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें।”
इस दो दिवसीय सम्मेलन में उद्योग जगत की हस्तियां, नीति निर्माता, विश्व के जाने-माने इस्पात, खनिज और खनन उद्योग संघ हिस्सा ले रहे हैं।