बिटिया की शादी के लिए उगाई फसल हुई जलकर खाक

बिटिया की शादी के लिए उगाई फसल हुई जलकर खाक

 
जुगैल,सोनभद्र- जिस फसल के भरोसे गर्मियों में पुत्री का विवाह करने की कृषि मजदूर सोच रहा था वही फसल जलकर खाक हो गयी।अधिया पर जमीन लेकर दिन रात की मेहनत से तैयार हुई फसल कुछ मिनटों में ही स्वाहा हो गयी।मजदूर राम किशुन का रोना धोना देख पूरा गांव भावुक हो गया।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में ओबरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवारी के महम टोला में अरहर के खलिहान में शनिवार को आग लग गयी।आग में खलिहान में रखी लाखों रुपये की अरहर की फसल जलकर खाक हो गयी।आग किन कारणों से लगी इसका पता नही चल पाया है।जानकारी के अनुसार लगभग चार बीघा अधिया पर खेत लेकर मजदूर राम किशुन पुत्र महाबीर ने अरहर की फसल लगाई थी।कुछ दिन पूर्व फसल काट कर खलिहान में रख दिया था।शनिवार अपराह्न पूर्व लगभग 11 बजे अरहर के डाठ में आग लग गई। जिससे सारी फसल जल कर खाख हो गई। मजदूर राम किशुन के घर से लगभग दो सौ मीटर दूर खलिहान होने के कारण जब तक वह मौके पर पहुंचा तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।आग पर काबू पाते पाते फसल पूरी तरह जल गई।फसल जलते ही किशुन रोने लगा।बताया कि आगामी गर्मियों में ही उसके पुत्री का विवाह भी प्रस्तावित है।इसी फसल के भरोसे ही वह पुत्री का विवाह कर रहा था।घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सहयोग की अपील की है।
 
 

Latest News

बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...
ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
भारत में कोयला आयात में कमी
उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन
44000 करोड़ रुपए खर्च के बाद अचानक ऊर्जा निगमों को बेचने पर उठे सवाल
भारत बना अक्षय ऊर्जा की राजधानी: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को निजी घरानों को सौंपने की जल्दबाजी में भारी घपले की आशंका
निजीकरण के मामले ने योगी सरकार की विश्वसनीयता पर उठाये सवाल
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
"निजीकरण विरोधी दिवस" मनाकर देशभर के बिजलीकर्मियों ने दिखाई एकजुटता