बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये, सोन में छोड़ा गया 35 हजार क्यूसेक पानी
यूपी और बिहार में अलर्ट
नई दिल्ली-मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोन नदी पर मौजूद बाणसागर जलाशय के तीन फाटक सोमवार दोपहर खोल दिए गए हैं। पिछले कई दिनों से बाणसागर जलाशय के पूर्ण रूप से भरने की संभावना बन रही थी।इसको लेकर मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार में चेतावनी जारी कर दी गयी थी। सोमवार सुबह 8.00 बजे बाणसागर का जलस्तर पूर्ण जलाशय स्तर(एफआरएल) 341.64 मीटर के सापेक्ष 341.00 मीटर पहुँच गया था।जिसको देखते हुए सोमवार 12 बजे बांध के तीन फाटक खोल दिए गये। इससे पहले अंतिम बार सितम्बर 2022 में फाटक खोले गये थे।
अधिकारी बोले
बाणसागर बाँध के अधीक्षण अभियंता आरपीएस कुंवर ने द पावर टाइम को बताया कि बांध में पानी की आमद को देखते हुए सोमवार दिन में 12 बजे बांध के तीन फाटक खोलकर लगभग 1000 क्यूमेक्स पानी सोन नदी में छोड़ा जा रहा है। बताया कि बांध में इस समय 2000 क्यूमेक्स के करीब पानी आ रहा है। अभी फाटक संख्या 8,9 और 10 को खोला गया है। कहा कि पानी की आवक को देखते हुए फाटकों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
शनिवार की तरह रविवार को भी पूर्वी मध्य प्रदेश के उमरिया,अनूपपुर,डिंडोरी,जबलपुर,
तटवर्ती क्षेत्रों में सतर्कता
बाणसागर के फाटक खुलने से मध्य प्रदेश के रीवा,सीधी एवं सिंगरौली के साथ उत्तर प्रदेश के सोनभद्र,बिहार के रोहतास सहित कई जनपदों में सतर्कता की स्थिति पैदा हो गयी है। बाणसागर द्वारा छोड़ा जा रहा पानी मंगलवार को सोनभद्र सहित बुधवार के बाद बिहार के हिस्सों में पहुँच जाएगा।