'विद्युत समाधान सप्ताह' के पांचवें दिन तक मिली 1.44 लाख शिकायतें
By संजय यादव
On
लखनऊ,18 सितंबर 2022 -उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग द्वारा विगत 12 सितंबर से चलाया जा रहा 'विद्युत समाधान सप्ताह' जारी है। 'विद्युत समाधान सप्ताह' के अब अंतिम दो दिन बचे हैं। आज रविवार को भी तमाम उपकेंद्रों पर शिविर जारी है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि आज थोड़ा समय आप अपने विद्युत उपकेंद्र पर दें और अपनी समस्या सुलझावें।बताया कि शनिवार तक 1.44 लाख शिकायतें मिलीं, जिनमें से 1.19 लाख यानी कि 83% का निस्तारण हुआ है।
इससे पहले शनिवार को ऊर्जा मंत्री ने लखनऊ के जवाहर भवन स्थित उपकेंद्र पर 'विद्युत समाधान सप्ताह' में हो रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। लाभार्थी उपभोक्ता से बात कर उनकी राय भी जानी। बताया कि उपभोक्ताओं का संतोष साफ़ दिख रहा है।
Related Posts
Latest News
ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
20 Dec 2024 19:57:23
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के शीतकालीन सत्र में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा दिए गए बयान ने...