एनएचपीसी के निदेशक ने निर्माणाधीन पार्बती-II जलविद्युत परियोजना का किया दौरा
नई दिल्ली,11 सितंबर 2022-नेशनल हाइड्रो पावर कार्पोरेशन के निदेशक (परियोजना) बिस्वजीत बसु ने रविवार को हिमांचल प्रदेश के कुल्लू जिले में निर्माणाधीन पार्बती-II जलविद्युत परियोजना दौरा किया। उन्होंने 800 मेगावाट क्षमता की परियोजना के हेड रेस टनल साइट और एचआरटी के चल रहे उत्खनन कार्यों की समीक्षा की।
पार्बती जल विद्युत परियोजना (चरण-II)
यह एक रन-ऑफ-द-रिवर परियोजना है जो पार्बती नदी के निचले हिस्सों में जल सम्भाव्यता के दोहन के लिए प्रस्तावित है । इस नदी को पार्वती घाटी में पुलगा गांव के समीप कंक्रीट ग्रैविटी बाँध एवम 31.52 मी लंबी सुरंग के द्वारा अपवर्तित किए जाने के पश्चात सेंज घाटी में सुइन्द गाँव के समीप अवस्थित विद्युत गृह में गिराए जाने का प्रस्ताव है। इस प्रकार पुलगा तथा सुइन्द के मध्य 863 मीटर के सकल हेड का उपयोग 800 मेगावाट(4*200) विद्युत के उत्पादन के लिए किया जाएगा ।