केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिले एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
नई दिल्ली,5 सितंबर 2022-नेशनल हाइड्रो पावर कार्पोरेशन के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वाई.के चौबे ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान उन्होंने कार्पोरेशन की उपलब्धियों और लक्ष्यों से मंत्री को अवगत कराया। इसके अलावा श्री चौबे ने सचिव (विद्युत) आलोक कुमार और संयुक्त सचिव (हाइड्रो) आर.एम.राजेंद्रन से मुलाकात की।
37 वर्षों से हैं कार्यरत है वाईके चौबे
भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी नेशनल हाइड्रो पावर कार्पोरेशन (एनएचपीसी) लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार देख रहे वाई.के. चौबे लगभग 37 वर्षों से कार्यरत हैं। श्री चौबे वर्तमान में निदेशक (कार्मिक) के अतिरिक्त प्रभार के साथ एनएचपीसी में निदेशक (तकनीकी) के पद पर हैं। श्री चौबे आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। वे 1985 में एनएचपीसी में 540 मेगावाट चमेरा जलविद्युत परियोजना (अब चमेरा-I पावर स्टेशन), हिमाचल प्रदेश में परिवीक्षाधीन कार्यपालक (सिविल) के रूप में शामिल हुए थे। श्री चौबे अपने करियर में तेजी से आगे बढ़े और अब उन्होंने एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है।
श्री चौबे को एनएचपीसी के विभिन्न विभागों (संविदा, डिजाइन और इंजीनियरिंग) और निर्माण परियोजनाओं में विभिन्न पदों पर 37 वर्षों से भी अधिक समय से कार्य करने का अनुभव है। उनके पास अवधारणा से लेकर कमीशनिंग तक जलविद्युत परियोजना के विकास के सभी पहलुओं का अनुभव है और उन्होंने एनएचपीसी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
श्री चौबे को एनएचपीसी द्वारा 1993 में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण कार्यक्रम के तहत स्टॉकहोम, स्वीडन भेजा गया। उन्होंने आईकोल्ड-2004, सियोल, दक्षिण कोरिया और आईकोल्ड-2016, जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में भी भाग लिया। श्री चौबे बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड, चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बोर्ड में नामित निदेशक के रूप में भी हैं।