एनएचडीसी ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकार्ड

एनएचडीसी ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकार्ड

नई दिल्ली,28 अगस्त 2022 -नर्मदा हाइड्रौइलेक्टिकल ड्वेलप्मेन्ट कारपोरेशन (एनएचडीसी) ने 27 अगस्त को 39.08 मिलियन यूनिट का अब तक का उच्चतम दैनिक उत्पादन हासिल किया है।कार्पोरेशन अंतर्गत इंदिरा सागर जलविधुत गृह ने 26.13 एमयू और उसकी डाउन स्ट्रीम परियोजना ओंकारेश्वर जल विधुत गृह ने 12.95 एमयू उत्पादन कर दैनिक उत्पादन का नया रिकार्ड बनाया है। यही नहीं इंदिरा सागर पावर स्टेशन ने 27 अगस्त को ही अब तक का सर्वाधिक एकल दिवसीय संयंत्र उपलब्धता कारक (पीएएफ) 108.59 प्रतिशत हासिल किया है।

इससे पहले बीते 12 अगस्त 2022 को दोनों परियोजनाओं से कुल रिकार्ड 37.2582 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ था। 12 अगस्त को दोनों परियोजनाओं से क्रमशः 24.4408 मिलियन यूनिट और 12.8174 मिलियन यूनिट का उच्चतम दैनिक उत्पादन हुआ था।

इंदिरा सागर परियोजना

इंदिरा सागर परियोजना एक बहुउद्देशीय परियोजना है, जो मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले में पुनासा गांव से 10 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के दाएं तट पर स्थित है। इस परियोजना की आधारशिला भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा दिनांक 23.10.1984 को रखी गई। परियोजना की संस्थापित विद्युत क्षमता 1000 मेगावाट (8X125) है तथा इसे 2698.00 मिलियन यूनिट का वार्षिक विद्युत उत्पादन किए जाने हेतु डिजाइन किया गया है ।इंदिरा सागर बांध की लम्बाई 653 मीटर तथा आधार से अधिकतम ऊॅचाई 92 मीटर है।

ओंकारेश्वर परियोजना

ओंकारेश्वर परियोजना एक बहुउद्देशीय परियोजना है, जो इंदिरा सागर परियोजना से 40 किलोमीटर डाउन स्ट्रीम में स्थित है।इस परियोजना की आधारशिला भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिनांक 30.08.2003 को रखी गई। इस परियोजना की समस्त आठों इकाईयों से नवम्बर 2007 से विद्युत उत्पादन आरंभ कर दिया गया है।  इस परियोजना की संस्थापित विद्युत क्षमता 520 मेगावाट (8X65) है तथा इसे 1167 मिलियन यूनिट का वार्षिक विद्युत उत्पादन किए जाने हेतु डिजाइन किया गया है ।

Related Posts

Latest News

ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के शीतकालीन सत्र में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा दिए गए बयान ने...
भारत में कोयला आयात में कमी
उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन
44000 करोड़ रुपए खर्च के बाद अचानक ऊर्जा निगमों को बेचने पर उठे सवाल
भारत बना अक्षय ऊर्जा की राजधानी: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को निजी घरानों को सौंपने की जल्दबाजी में भारी घपले की आशंका
निजीकरण के मामले ने योगी सरकार की विश्वसनीयता पर उठाये सवाल
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
"निजीकरण विरोधी दिवस" मनाकर देशभर के बिजलीकर्मियों ने दिखाई एकजुटता
आसान नहीं होगा आईएएस प्रबंधन के लिए बिजलीकर्मियों का विकल्प ढूँढना