गायकों की फैक्ट्री तैयार की गुलशन कुमार ने
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर नायाब संगीत कलाकार देने वाले गुलशन कुमार का 12 अगस्त को जन्मदिन है। टी सीरीज कैसे कम्पनी की स्थापना कर सस्ते दाम में घर घर संगीत पहुँचाने वाले गुलशन कुमार ने 90 के दशक में संगीत का नया युग शुरू किया।
गुलशन कुमार ने अनुराधा पौडवाल,कुमार सानू और सोनू निगम, जैसे सदाबहार गायक लॉन्च किए। गुलशन कुमार ने टी सीरीज के जरिए संगीत को लोगों के घर-घर पहुंचाने का काम किया।
निजी जिंदगी के अलावा गुलशन कुमार दान-पुण्य के लिए भी काफी चर्चा में रहते थे। उन्होंने वैष्णो देवी में एक भंडारे की स्थापना की जो आज भी वहां आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों को नि: शुल्क भोजन उपलब्ध करवाता है।
दरियादिली से भरपूर गुलशन कुमार की मौत काफी दर्दनाक थी। मुंबई के अंडरवर्ल्ड के लोगों ने उनसे फिरौती थी, लेकिन गुलशन कुमार ने उनकी मांग के आगे झुकने से मना कर दिया। जिसकी वजह से 12 अगस्त, 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी।
साभार-भारत डिस्कवरी