मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी का नवाचार

नर्मदा नदी क्रासिंग में कम सैग और अधिक क्षमता कंडक्टर का किया उपयोग

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी का नवाचार

भोपाल,28  जुलाई- मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने नवाचार करते हुए परंपरागत एसीएसआर कंडक्टर के स्थान पर अधिक क्षमता तथा कम सैग वाले एसीसीसी कंडक्टर का उपयोग नर्मदा नदी क्रासिंग में किया है।

जलग्रहण की ऊँचाई बढ़ने से कार्य हुआ चुनौतीपूर्ण 

नर्मदा नदी में बने सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई बढ़ने ये बड़वानी एवं धार जिले के मध्य ग्राम अवाली एवं गोपालपुरा के करीब नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में विस्तार हुआ, जिससे जल भराव का ऊँचाई स्तर काफी बढ़ गया था। ऐसी परिस्थिति में 220 केव्ही लाइन को नर्मदा नदी के 750 मीटर चौड़े पाट को पार कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। अत्याधिक ऊँचे जमुना क्रॉसिंग टावर पर परंपरागत कंडक्टर को खींचने के बाद भी कंडक्टर की पानी से दूरी सुरक्षा मानकों से कम हो जाती। इस स्थिति में ट्रांसमिशन कंपनी के इंजीनियर्स ने नवाचार कर एक नए प्रकार के कंडक्टर का उपयोग करने का निर्णय लिया, जिसमें कार्बन फाइबर की कोर है। यह कंडक्टर परंपरागत एसीएसआर कंडक्टर से अधिक मज़बूत तथा अधिक करंट वहन करने में सक्षम है। इस कंडक्टर का दो टावर्स के मध्य में झुलाव या सैग परंपरागत एसीएसआर कंडक्टर से बहुत कम है। साथ ही यह कंडक्टर तुलनात्मक रूप से गर्म भी कम होता है। 220 के.व्ही. सबस्टेशन जुलवानिया से 220 केव्ही सबस्टेशन कुक्षी तक 220 केव्ही लाइन के निर्माण में नर्मदा नदी क्रासिंग में इस कंडक्टर का उपयोग किया गया है।

Related Posts

Latest News

बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...
ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
भारत में कोयला आयात में कमी
उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन
44000 करोड़ रुपए खर्च के बाद अचानक ऊर्जा निगमों को बेचने पर उठे सवाल
भारत बना अक्षय ऊर्जा की राजधानी: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को निजी घरानों को सौंपने की जल्दबाजी में भारी घपले की आशंका
निजीकरण के मामले ने योगी सरकार की विश्वसनीयता पर उठाये सवाल
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
"निजीकरण विरोधी दिवस" मनाकर देशभर के बिजलीकर्मियों ने दिखाई एकजुटता