एनटीपीसी रिहंद ऐश ब्रिक प्लांट के लिए बीआईएस लाइसेंस प्राप्त करने वाला देश का पहला पावर स्टेशन बना
By संजय यादव
On
रिहन्द नगर,यूपी,1 अगस्त-एनटीपीसी रिहंद ऐश ब्रिक प्लांट के लिए प्रतिष्ठित बीआईएस लाइसेंस प्राप्त करने वाला देश का पहला पावर स्टेशन बन गया है। एनटीपीसी का लक्ष्य अपने सभी ईंट संयंत्रों को बीआईएस प्रमाणित करना और बाजार में गुणवत्तापूर्ण ईंटों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, जिससे देश की कीमती ऊपरी मिट्टी को बचाया जा सके।पिछले वर्ष विधुत घर द्वारा 84 लाख ईटों का निर्माण किया गया था।
विधुत घर के मुख्य महाप्रबन्धक देवव्रत पाल ने बताया कि परियोजना में पहले से ईट का निर्माण चल रहा था। अब ऐश ब्रिक प्लांट के लिए प्रतिष्ठित बीआईएस लाइसेंस मिल गया है। कहा कि कोयला आधारित बिजली परियोजनाओं के लिए राख के ढेर चुनौती बनते जा रहे हैं,ऐसे में राख का ज्यादा से ज्यादा उपयोग पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
Related Posts
Latest News
बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
22 Dec 2024 17:51:49
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...