जब यूपी के मुख्य सचिव की घोसी के समीप पकड़ी ताल पर पड़ी नजर

सौंदर्यीकरण की संभावना

जब यूपी के मुख्य सचिव की घोसी के समीप पकड़ी ताल पर पड़ी नजर

घोसी-घोसी के समीप पकड़ी ताल के सौंदर्यीकरण की संभावना जग गयी है। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र की नजरें इस पर पड़ने से ऐसी संभावना जगी है। मुख्य सचिव ने ट्वीट कर ताल की खूबसूरती का बखान किया है। अपने ट्वीट में कहा कि

"आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अपने पैतृक गॉंव पहाड़ीपुर, जनपद मऊ जाते समय मुझे 750 एकड़ में फैले घोसी के समीप 'पकड़ी ताल' के सौंदर्य को निहारने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

कमल के फूल की खेती, कमल, मखाना और कमल गट्टा के व्यवसाय के साथ ही यहां विविध प्रकार की खेती, मत्स्यपालन एवं पर्यटन की असीम संभावनाओं के साथ यह क्षेत्र रोजगार की ढेर सारी संभावनाएँ व आर्थिक उन्नति का द्वार खोलेगा।

इस ताल का जो अनोखा और नैसर्गिक सौन्दर्य है, वह कदाचित् किसी दूसरे ताल का नहीं है। यहां खिले फूल का गहरा रंग और सुंदर आकार मन को मोह लेता है। सौंदर्यीकरण के उपरांत यह ताल सैलानियों को अत्यंत आकर्षित करेगा।

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर