निजीकरण के विरोध में करो या मरो की भावना से संघर्ष का ऐलान

उच्च न्यायालय के निर्णय के आदेश का पालन न करने का पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन पर आरोप

निजीकरण के विरोध में करो या मरो की भावना से संघर्ष का ऐलान

नई दिल्लीःनिजीकरण के खिलाफ बिजलीकर्मियों ने करो या मरो आंदोलन का ऐलान कर दिया है।प्रयागराज में हुई बिजली पंचायत में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की गई कि वे बिजली के निजीकरण का पॉवर कारपोरेशन का प्रस्ताव आम उपभोक्ताओं और किसानों के हित में वापस ले। प्रयागराज में जार्ज टाऊन में हुई बिजली पंचायत में भारी भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में बिजली कर्मचारी, अभियंता और उपभोक्ता सम्मिलित हुए। संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान सभा के लोग बड़ी संख्या में बिजली पंचायत में आए।

       संघर्ष समिति ने पॉवर कारपोरेशन पर आरोप लगाया कि प्रबंधन उच्च न्यायालय द्वारा विगत 05 नवम्बर को दिए गए आदेश का पालन नहीं कर रहा है जिसमें पॉवर कारपोरेशन और सरकार को यह निर्देश दिया गया है कि वे बिजली कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु ग्रीवांस रिड्रेसल व्यवस्था बनाए। उच्च न्यायालय ने विगत 20 मार्च 2023 को आदेश दिया था कि प्रबन्धन द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु वार्ता का क्रम जारी रखा जाय। संघर्ष समिति ने कहा कि प्रयागराज में आज यह कहते हुए बहुत अफसोस हो रहा है कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन ने निजीकरण से होने वाली समस्याओं पर आज तक बार बार अनुरोध के बावजूद संघर्ष समिति से कोई वार्ता नहीं की है। इससे स्पष्ट है कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन निजीकरण की इतनी जल्दी में है कि उसे  मा उच्च न्यायालय के आदेश की भी कोई परवाह नहीं है।
        संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण का प्रयोग उड़ीसा, औरंगाबाद, नागपुर,जलगांव, समस्तीपुर, गया, भागलपुर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर,आगरा और ग्रेटर नोएडा में पूरी तरह विफल हो चुका है। अतः निजीकरण के इस विफल प्रयोग को देश के सबसे बड़े प्रांत उत्तर प्रदेश में लागू करना उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के हित में नहीं होगा।

IMG-20250105-WA0010
       संघर्ष समिति ने कहा कि जहां सरकारी क्षेत्र की कंपनी के लिए बिजली एक सेवा है वहीं निजी घरानों के लिए बिजली एक व्यापार है। उप्र की सरकारी बिजली कंपनियां घाटा उठाकर किसानों और आम घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली दे रही है। दूसरी ओर निजी बिजली कंपनियां मुनाफे के लिए काम करती हैं। मुम्बई में टाटा पावर और अदानी पॉवर काम करती हैं और मुम्बई में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए निजी कंपनी की बिजली की दरें 17-18 रुपए प्रति यूनिट है। उप्र में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की अधिकतम दरें 06.50 प्रति यूनिट है। सरकारी क्षेत्र में किसानों को मुफ्त बिजली मिलती है। निजीकरण होते ही घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कम से कम 15 रुपए प्रति यूनिट बिजली की दरें हो जाएगी। 05 हॉर्स पावर के ट्यूबवेल के 06 घण्टे चलने पर लगभग 15000 रुपए प्रति यूनिट का बिल आएगा। बिजली का निजीकरण किसानों और सामान्य उपभोक्ताओं की कमर तोड़ देगा। 
        संघर्ष समिति ने कहा कि लाखों करोड़ों रुपए की बिजली की परिसंपत्तियों को कौड़ियों के मोल बेचने की साजिश है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की 21-21 जनपदों की सारी जमीन निजी घरानों को मात्र 01 रुपए प्रति वर्ष की लीज पर दी जाएगी। बिजली निगमों की लाखों करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन किए बिना मात्र 1500-1600 करोड़ रु की रिजर्व प्राइस पर बेचने का डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है जो किसी भी प्रकार प्रदेश के हित में नहीं है।
      प्रयागराज बिजली पंचायत में एक प्रस्ताव के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से अपील की गई कि प्रदेश के व्यापक हित में बिजली निगमों के निजीकरण का निर्णय निरस्त करने की कृपा करें।
      बिजली पंचायत में बिजली कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि महाकुंभ के दौरान श्रेष्ठतम बिजली व्यवस्था बनाए रखने हेतु बिजली कर्मी दिन रात प्रयास करेंगे और श्रेष्ठतम बिजली आपूर्ति का कीर्तिमान बनाएंगे।
       प्रयागराज बिजली पंचायत को मुख्यतया शैलेन्द्र दुबे, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, महेन्द्र राय, पी के दीक्षित, सुहेल आबिद, श्रीचन्द, वी सी उपाध्याय, जवाहर लाल विश्वकर्मा, छोटे लाल दीक्षित, राम कुमार झा, माया शंकर तिवारी, प्रेमनाथ राय, आर एस मिश्र, डा आशीष मित्तल, घनश्याम राय, संयुक्त किसान मोर्चा के एकादशी यादव ने संबोधित किया और एटक, इंटक, सीटू, ऐक्टू और अन्य ऑल इंडिया ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों ने समर्थन दिया।

Related Posts

Latest News

निजीकरण के विरोध में करो या मरो की भावना से संघर्ष का ऐलान निजीकरण के विरोध में करो या मरो की भावना से संघर्ष का ऐलान
नई दिल्लीःनिजीकरण के खिलाफ बिजलीकर्मियों ने करो या मरो आंदोलन का ऐलान कर दिया है।प्रयागराज में हुई बिजली पंचायत में...
कोयला क्षेत्र की 7.5% की वृद्धि: नवंबर 2024 के आईसीआई आँकड़े जारी
सॉलिड-स्टेट बैटरियां ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति
बिजलीकर्मियों ने ऊर्जा निगमों के प्रबंधन को नहीं दी नववर्ष की बधाई
निजीकरण के विरोध में देश भर में बिजली कर्मचारियों ने एक घण्टे कार्य बहिष्कार किया
पावर कॉर्पोरेशन प्रबन्धन पर औद्योगिक अशांति का वातावरण बनाने का आरोप
300 से ज्यादा बिजलीकर्मियों के निलंबन से यूपी ऊर्जा क्षेत्र में अशांति
गोरखपुर बिजली पंचायत में निजीकरण के विरोध में निर्णायक संघर्ष का ऐलान
कोयला मंत्रालय ने मीनाक्षी कोयला खदान के लिए निहित आदेश जारी किया
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन