इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि

राजस्व में 36% और कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 27% की बढ़त

इरेडा  भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड

नई दिल्ली, 10 जनवरी 2025- भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी कर एक बार फिर से अपनी उत्कृष्ट कार्यक्षमता का प्रदर्शन किया है। इरेडा ने मात्र 9 दिनों में अपने लेखा परीक्षित परिणाम प्रकाशित कर उद्योग जगत में एक नया मानक स्थापित किया है। इरेडा के निदेशक मंडल ने वित्तीय परिणामों की समीक्षा के बाद कंपनी के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया।

मुख्य वित्तीय उपलब्धियां

परिचालन से राजस्व-₹1,698.99 करोड़, जो पिछले वर्ष की ₹1,253.20 करोड़ की तुलना में 35.57% अधिक है।

कर-पूर्व लाभ (PBT)- ₹538.20 करोड़, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹386.14 करोड़ था, इसमें 39.38% की वृद्धि हुई।

कर पश्चात लाभ (PAT)-₹425.37 करोड़, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के ₹335.54 करोड़ की तुलना में 26.77% अधिक है।

ऋण मंजूरी-₹13,226.81 करोड़, जिसमें 45.01% की वृद्धि दर्ज की गई।

ऋण वितरण-₹7,448.96 करोड़, जो पिछले वर्ष की ₹5,946.45 करोड़ से 25.27% अधिक है।

ऋण पुस्तिका-₹68,959.61 करोड़, जिसमें 36.34% की वृद्धि हुई।

शुद्ध संपत्ति-₹9,842.07 करोड़, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 20.99% अधिक है।

प्रति शेयर आय (EPS)-₹1.58, जिसमें 15.03% की वृद्धि हुई।

सीएमडी का बयान- इरेडा के सीएमडी प्रदीप कुमार दास ने इस उपलब्धि पर कहा, "यह प्रदर्शन हमारी हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऋण मंजूरी, वितरण और पुस्तिका में वृद्धि हमारी स्थायी ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है।"

सहयोगियों और मंत्रालय का आभार

श्री दास ने इरेडा टीम और मंत्रालय के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और सरकार के समर्थन से संभव हो पाई है।

इरेडा की यह सफलता भारत की हरित ऊर्जा के लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सम्बंधित ख़बरें 

सर्वाधिक ऋण स्वीकृति और ऋण संवितरण स्तर हासिल करने का इरेडा ने बनाया नया रिकॉर्ड
-इरेडा को एसएंडपी से मिली अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग
-इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की

Latest News

कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
नई दिल्ली - केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 के बीच नवीकरणीय ऊर्जा...
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर
निजीकरण के विरोध में करो या मरो की भावना से संघर्ष का ऐलान
कोयला क्षेत्र की 7.5% की वृद्धि: नवंबर 2024 के आईसीआई आँकड़े जारी