विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता
By TPT डेस्क
On
फोटो-फ़ाइल
यूजीन- ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भालाफेंक स्पर्धा में 88 . 13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता ।फाउल से शुरूआत करने वाले चोपड़ा ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे प्रयास में 82 . 39, तीसरे में 86 . 37 और चौथे प्रयास में 88 . 13 मीटर का थ्रो फेंका ।ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90 . 46 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि चेक गणराज्य के याकूब वालडेश को कांस्य पदक मिला ।
फोटो-ट्वीटर
Related Posts
Latest News
बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
22 Dec 2024 17:51:49
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...