1320 मेगा क्षमता के ओबरा सी की कवायद शुरू

1320 मेगा क्षमता के ओबरा सी की कवायद शुरू

 

लखनऊ -बहुप्रतीक्षित 1320 मेगावाट क्षमता के ओबरा सी परियोजना के निर्माण की तकनीकि कवायद शुरू हो गयी है।लगभग 8500 करोड़ की लागत के नए पावर हाउस के निर्माण के लिए उच्चस्तरीय कमेटी ने कई तकनीकि पहलुओं की जानकारी ली। प्री बीट मीटिंग के तहत कमेटी के साथ आये निर्माण की इच्छुक एल&टी के तीन सदस्यीय दल ने भी ओबरा सी के निर्माण के लिए चयनित स्थल का मुयायना किया।एल&टी के दल ने कोल हैंडलिंग प्लांट,स्विच यार्ड एवं ऐश पोंड के लिए तय लोकेशन का भौतिक सत्यापन किया।इसके अलावा ओबरा सी के लिए पानी की व्यवस्था की भी जानकारी ली।

कमेटी में शामिल ओबरा सी के कोल हैंडलिंग की सलाहकार कंपनी राइट और इलेक्ट्रिकल की टीटीपीएल ने भी एल & टी के दल को कई तकनीकी जानकारी मुहैया करायी।संभावना है की जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।बताते चलें की ओबरा तापीय परियोजना के विस्तारीकरण के तहत ओबरा सी में 660 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां लगाई जानी है।प्रदेश कैबिनेट ने पहले ही इस परियोजना को स्वीकृति दे दी थी।लेकिन केंद्र सरकार से पर्यावरण स्वीकृति नही मिलने के कारण यह महत्वाकांक्षी परियोजना कई वर्षो से लटकी हुयी थी।

अब ओबरा सी परियोजना को मिले पर्यावरण स्वीकृति के बाद तकनीकी प्रक्रिया में तेजी आ गयी है।शासन स्तर पर सभी पहलुओं का गहनता से परीक्षण किया जा रहा है।परियोजना के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि निगम मुख्यालय के आदेश पर सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी के साथ स्थानीय प्रशासन अनुकूल वातावरण बना रहा है।  

 

Related Posts

Latest News

बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...
ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
भारत में कोयला आयात में कमी
उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन
44000 करोड़ रुपए खर्च के बाद अचानक ऊर्जा निगमों को बेचने पर उठे सवाल
भारत बना अक्षय ऊर्जा की राजधानी: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को निजी घरानों को सौंपने की जल्दबाजी में भारी घपले की आशंका
निजीकरण के मामले ने योगी सरकार की विश्वसनीयता पर उठाये सवाल
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
"निजीकरण विरोधी दिवस" मनाकर देशभर के बिजलीकर्मियों ने दिखाई एकजुटता