300 से ज्यादा बिजलीकर्मियों के निलंबन से यूपी ऊर्जा क्षेत्र में अशांति

पावर कार्पोरेशन प्रबंधन महाकुंभ के पहले प्रदेश की बिजली व्यवस्था पटरी से उतार देने हेतु आतुर- संघर्ष समिति

300 से ज्यादा बिजलीकर्मियों के निलंबन से यूपी ऊर्जा क्षेत्र में अशांति
फाइल फोटो

नयी दिल्ली - पिछले एक माह से निजीकरण को लेकर ऊर्जा क्षेत्र में बनी अशांति के बीच उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा बिजलीकर्मियों के निलंबन से गुस्से की स्थिति है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा लगता है पावर कार्पोरेशन प्रबंधन महाकुंभ के पहले प्रदेश की बिजली व्यवस्था पटरी से उतारने पर आतुर है किंतु बिजलीकर्मी इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे। वर्तमान में चल रही एकमुश्त समाधान योजना को लेकर हुयी दंडात्मक कार्यवाही पर समिति ने कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और शीर्ष प्रबंधन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

कहा कि इतने बड़े पैमाने पर प्रबंधन द्वारा की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां ऊर्जा निगमों में भय का वातावरण बनाकर निजीकरण की योजना को आगे बढ़ाने की कोशिश है।

समिति के अनुसार कुछ दिनों में ही एक मुश्त समाधान योजना की आड़ लेकर एक अधीक्षण अभियंता, 12 अधिशासी अभियंताओं, पांच सहायक अभियंताओं,30 जूनियर इंजीनियरों कुल 48 लोगों को निलम्बित किया गया है। इस दौरान 129 लाइन मैंन और 85 मीटर रीडर जो संविदा पर काम कर रहे थे, उन्हें जबरन हटा दिया गया है तथा दर्जनों अभियंताओं और जूनियर इंजीनियरों को चार्ज शीट दी गई है। समिति ने आरोप लगाया है कि बड़े पैमाने पर बिजलीकर्मियों पर उत्पीड़न की  कार्यवाही कर  कार्पोरेशन प्रबंधन ऊर्जा निगमों  में औद्योगिक अशांति का वातावरण उत्पन्न कर रहा है।

संघर्ष समिति ने कहा कि प्रयागराज में कुछ ही दिनों के बाद महाकुंभ प्रारंभ होने जा रहा है जिस पर सारे विश्व की निगाहें लगी हुई है। प्रदेश के बिजली कर्मचारी महाकुंभ के दौरान प्रदेश की बिजली व्यवस्था में अपना श्रेष्ठतम योगदान देने के लिए कृत संकल्प है। ऐसे में पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक जिनके कार्यक्षेत्र में महाकुंभ होने वाला है, का यह टकराव का रवैया बेहद अनुचित और चौंकाने वाला है।

संघर्ष समिति ने कहा कि यूपी के बिजली कर्मचारियों ने सर्वाधिक 30618 मेगावॉट बिजली आपूर्ति कर राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया । बिजली व्यवस्था में निरन्तर सुधार हेतु मुख्यमंत्री बिजली कर्मियों को धन्यवाद देते रहे है, ऐसी परिस्थितियों में बिजली कर्मियों पर मनमाने ढंग से उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों का क्या औचित्य है?

संघर्ष समिति ने एक बार फिर कहा कि बिजली कर्मचारियों को मुखयमंत्री पर पूरा विश्वास है। समिति ने मुख्यमंत्री से प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की है जिससे बिजली कर्मचारियों का अनावश्यक उत्पीड़न समाप्त हो और वे पूरे मनोयोग से बिजली व्यवस्था के सुधार में पूर्ववत लगे रह सकें। संघर्ष समिति ने कहा कि महाकुम्भ में बिजली कर्मी अपना श्रेष्ठतम योगदान देने वाले हैं जिससे बिजली व्यवस्था को लेकर आने वाला महा कुम्भ एक उदाहरण बन जाएगा जिसे आगे भी कोट किया जाता रहे।

संघर्ष समिति ने कहा कि उनका सुधार और संघर्ष का मूल मंत्र है और इस आधार पर विद्युत व्यवस्था में लगातार सुधार जारी रखते हुए बिजली पंचायत के माध्यम से बिजली कर्मियों का निजीकरण का  विरोध अभियान भी जारी रहेगा ।बिजली पंचायत के क्रम में 29 दिसंबर को झांसी में बिजली पंचायत हो रही है जिसमें बुंदेलखंड के तमाम जनपदों के बिजली कर्मचारी, अभियंता, किसान और बिजली  उपभोक्ता सम्मिलित होंगे।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय, सुहैल आबिद, पी.के.दीक्षित, राजेंद्र घिल्डियाल, चंद्र भूषण उपाध्याय, आर वाई शुक्ला, छोटेलाल दीक्षित, देवेन्द्र पाण्डेय, आर बी सिंह, राम कृपाल यादव, मो वसीम, मायाशंकर तिवारी, राम चरण सिंह, मो इलियास, श्रीचन्द, सरजू त्रिवेदी, योगेन्द्र कुमार, ए.के. श्रीवास्तव, के.एस. रावत, रफीक अहमद, पी एस बाजपेई, जी.पी. सिंह, राम सहारे वर्मा, प्रेम नाथ राय, विशम्भर सिंह एवं राम निवास त्यागी ने 
बताया कि विगत कुछ दिनों में जब से बिजली कर्मियों ने निजीकरण के निर्णय का मुखर विरोध करना शुरू किया है, प्रबन्धन बड़े पैमाने पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करने पर उतारू हो गया है।

 

Latest News

बिजलीकर्मियों ने ऊर्जा निगमों के प्रबंधन को नहीं दी नववर्ष की बधाई बिजलीकर्मियों ने ऊर्जा निगमों के प्रबंधन को नहीं दी नववर्ष की बधाई
नयी दिल्ली - विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर आज साल के पहले दिन बिजली कर्मचारियों ने...
निजीकरण के विरोध में देश भर में बिजली कर्मचारियों ने एक घण्टे कार्य बहिष्कार किया
पावर कॉर्पोरेशन प्रबन्धन पर औद्योगिक अशांति का वातावरण बनाने का आरोप
300 से ज्यादा बिजलीकर्मियों के निलंबन से यूपी ऊर्जा क्षेत्र में अशांति
गोरखपुर बिजली पंचायत में निजीकरण के विरोध में निर्णायक संघर्ष का ऐलान
कोयला मंत्रालय ने मीनाक्षी कोयला खदान के लिए निहित आदेश जारी किया
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन
आरआईएनएल ने एपी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 प्रतियोगिता में स्वर्ण पुरस्कार जीता
बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति