पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ शरद ने जीता रजत पदक

मारियप्पन ने जीता कांस्य पदक

पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ शरद ने जीता रजत पदक

फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली- पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की हाई जंप T63 स्पर्धा में भारत ने रजत और कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया है। भारत के कुमार शरद ने पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक जीता । रजत ने 1.88 मीटर ऊँची कूद लगाकर रजत पदक जीता । वहीँ भारत के ही थंगावेलु मारीयप्पनने कांस्य पदक जीता। अमेरिका के फ्रेंच एज्रा नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। फ्रेंच ने 1.94 मीटर का नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया। इसी स्पर्धा में भारत के कुमार शैलेश चौथे स्थान पर रहे।इससे पहले तीन भारतीय खिलाडियों ने फाइनल में जगह बना कर पहले ही देश के लिए बड़ी संभावनाएं पैदा कर दी थी। 

32 वर्षीय शरद ने पहले भी पैरालंपिक और विश्व चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिससे वह भारतीय दल के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। इसी स्पर्धा में विश्व विजेता और पूर्व पैरालंपिक विजेता थंगावेलु मारीयप्पन पर सबकी निगाहें थी। इसके अलावा भारत के उभरते पैरालंपिक एथलीट कुमार शैलेश भी फाइनल में जगह बनाकर भारत की उम्मीदें बढ़ा दी थी।  

ये भी पढ़ें- ऊँची कूद में भारत के लिए बड़ा दिन

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर