पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ शरद ने जीता रजत पदक
मारियप्पन ने जीता कांस्य पदक
फ़ाइल फोटो
नई दिल्ली- पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की हाई जंप T63 स्पर्धा में भारत ने रजत और कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया है। भारत के कुमार शरद ने पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक जीता । रजत ने 1.88 मीटर ऊँची कूद लगाकर रजत पदक जीता । वहीँ भारत के ही थंगावेलु मारीयप्पनने कांस्य पदक जीता। अमेरिका के फ्रेंच एज्रा नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। फ्रेंच ने 1.94 मीटर का नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया। इसी स्पर्धा में भारत के कुमार शैलेश चौथे स्थान पर रहे।इससे पहले तीन भारतीय खिलाडियों ने फाइनल में जगह बना कर पहले ही देश के लिए बड़ी संभावनाएं पैदा कर दी थी।
32 वर्षीय शरद ने पहले भी पैरालंपिक और विश्व चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिससे वह भारतीय दल के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। इसी स्पर्धा में विश्व विजेता और पूर्व पैरालंपिक विजेता थंगावेलु मारीयप्पन पर सबकी निगाहें थी। इसके अलावा भारत के उभरते पैरालंपिक एथलीट कुमार शैलेश भी फाइनल में जगह बनाकर भारत की उम्मीदें बढ़ा दी थी।