जीवनजी दीप्थी ने महिला 400 मीटर T20 स्पर्धा में जीता कांस्य
नई दिल्ली, 3 सितंबर 2024 – पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की पैरा एथलीट जीवनजी दीप्थी ने महिला 400 मीटर T20 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है। 20 वर्षीय जीवनजी, जिन्हें प्यार से 'पिंकी' भी कहा जाता है, हैदराबाद की रहने वाली हैं और अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर उन्होंने आज तक कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।
2 सितंबर को हुए राउंड 1 में दीप्थी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी । अब 3 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10:38 बजे फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें पिंकी ने कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की ।पिंकी ने 55.82 सेकेण्ड का समय लिया।युक्रेन की शूलियार यूलिया ने 55.16 में रेस पूरी कर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता .हालाकि दो दिन पहले ही 400 मीटर दौड़ का विश्व रिकॉर्ड और पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाने वाली टर्की की ओंडेर अयसेल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
ये भी पढ़ें-पिंकी है भारत का भविष्य
स्रोत-olympics.com
फोटो क्रेडिट-फेसबुक