भारत की पिंकी है 400 मीटर दौड़ में पदक की दावेदार

आज फाइनल मुकाबले की तैयारी

भारत की पिंकी है 400 मीटर दौड़ में पदक की दावेदार

नई दिल्ली, 3 सितंबर 2024 – पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की उभरती हुई पैरा एथलीट जीवनजी दीप्थी ने महिला 400 मीटर T20 स्पर्धा में अपनी तगड़ी दावेदारी पेश की है।मंगलवार को फाइनल में वे इतिहास रचने उतरेंगी। 20 वर्षीय जीवनजी, जिन्हें प्यार से 'पिंकी' भी कहा जाता है, हैदराबाद की रहने वाली हैं और अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर उन्होंने आज तक कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

2 सितंबर को हुए राउंड 1 में दीप्थी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब 3 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10:38 बजे फाइनल मुकाबला होगा, जिसमें पूरे देश की नजरें उनके प्रदर्शन पर होंगी।

प्रमुख उपलब्धियां

2024 विश्व चैंपियनशिप, कोबे, जापान: 400 मीटर T20 स्पर्धा में स्वर्ण पदक (समय: 55.07 सेकंड)।
2022 एशियाई पैरा खेल, हांगझोउ, चीन: 400 मीटर T20 स्पर्धा में स्वर्ण पदक (समय: 56.69 सेकंड)।

जीवनजी दीप्थी का करियर तब शुरू हुआ जब कोच एन रमेश ने उन्हें एक राज्य स्तरीय एथलेटिक्स इवेंट में देखा और उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें हैदराबाद के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया [SAI] ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण देना शुरू किया।

दीप्थी की सफलता के पीछे उनकी खुद पर विश्वास, समर्पण और कड़ी मेहनत का योगदान है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लिखा है, "यदि आप खुद पर विश्वास रखते हैं, समर्पण और गर्व के साथ प्रयास करते हैं, और कभी हार नहीं मानते, तो आप विजेता होंगे। किसी भी मूल्यवान स्थान तक पहुंचने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता।"

आज का फाइनल मुकाबला जीवनजी के लिए एक और स्वर्ण पदक जीतने का मौका है, और पूरा भारत उनके साथ है।

स्रोत-olympics.com

फोटो क्रेडिट-फेसबुक 

 

 

 

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक