कोयला सेक्टर में अनुसंधान एवं विकास के लिए स्थायी वैज्ञानिक अनुसंधान समिति की बैठक आयोजित

कोयला सेक्टर में अनुसंधान एवं विकास के लिए स्थायी वैज्ञानिक अनुसंधान समिति की बैठक आयोजित

नई दिल्ली, 22 अगस्त 2024: कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीना की अध्यक्षता में 21 अगस्त, 2024 को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य कोयला सेक्टर में अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) परियोजनाओं को दिशा देना और उन्नत तकनीकों को अपनाने के लिए सुझाव लेना था। बैठक में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, अनुसंधान संगठनों और प्रमुख खनन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान, कोयला और ऊर्जा सेक्टर के भीतर अनुसंधान की वर्तमान स्थिति और भावी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सीएमपीडीआई ने एक प्रस्तुति के माध्यम से कोयला सेक्टर की चुनौतियों और समाधान प्रस्तावित किए। यह भी बताया गया कि रांची में “राष्ट्रीय कोयला और ऊर्जा अनुसंधान केंद्र” का निर्माण किया जा रहा है, जो इस क्षेत्र में अनुसंधान को और अधिक सशक्त करेगा।

प्रतिभागियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जैसे अनुसंधान परियोजनाओं की निरंतर समीक्षा, शोधकर्ताओं को प्रोत्साहन, वार्षिक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, और ऊर्जा पारगमन अनुसंधान पर जोर। इसके अलावा, कोयला और लिग्नाइट सेक्टर में अनुसंधान गतिविधियों के लिए एक एकीकृत मंच स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया।

बैठक का समापन कोयला सेक्टर में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए नवोन्मेषण और स्थिरता पर केंद्रित संकल्प के साथ हुआ। यह बैठक इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है, जो भारत के ऊर्जा क्षेत्र को और मजबूत करेगी।

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर