नेपाल में 669 मेगावाट लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी
नई दिल्ली,2 अगस्त 2024- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने 669 मेगावाट लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना (एलएएचईपी) के लिए 5792.36 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी। इस परियोजना का उद्देश्य नेपाल के प्रांत-1 के संखुवासभा जिले में अरुण नदी पर बिजली उत्पादन करना है।
इस परियोजना के तहत 167.25 मेगावाट की चार इकाइयों वाली 669 मेगावाट की लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया जाएगा, जो सालाना 2900 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन करेगी। यह परियोजना नेपाल में एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एसजेवीएन लोअर अरुण पावर डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एसएलपीडीसी) द्वारा क्रियान्वित की जाएगी।
इस परियोजना से भारत और नेपाल दोनों को आर्थिक लाभ होगा, साथ ही यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में भी सहायक होगी। इसके अलावा, इस परियोजना से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार होगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
साभार-PIB