हड़ताल में दंडात्मक कार्यवाही झेल रहे विधुत नेताओं को फिलहाल राहत की गुंजाइश कम

ओबरा सी की इकाई शीघ्र चलेगी-चेयरमैन

हड़ताल में दंडात्मक कार्यवाही झेल रहे विधुत नेताओं को फिलहाल राहत की गुंजाइश कम

लखनऊ-बीते मार्च महीने में बिजलीकर्मियों की हुयी हड़ताल में दंडात्मक कार्यवाही झेल रहे ट्रेड यूनियन के नेताओं के मसले पर ओबरा तापीय परियोजना के दौरे पर आये उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड सहित ऊर्जा निगमों के चेयरमैन डॉ आशीष कुमार गोयल चुप्पी साधे रहे। पत्रकारों से हुयी वार्ता में वे इस मसले पर ज्यादा बोलने से बचते रहे। चेयरमैन के रवैये से स्पष्ट है कि फिलहाल दण्डात्ममक कार्यवाही झेल रहे कर्मचारी नेताओं को राहत नहीं मिलने वाली है।` बुधवार को इस संबंध में वीआईपी गेस्ट हाउस में स्थानीय ट्रेड यूनियनों से भी हुई वार्ता में किसी राहत की उम्मीद नहीं दिखी थी।पूर्व चेयरमैन एम् देवराज के स्थानांतरण से बिजलीकर्मियों में उम्मीद बंधी थी कि नए चेयरमैन के आने से दंडात्मक कार्यवाही को खत्म किया जाएगा।लेकिन नए चेयरमैन के रवैये से स्पष्ट है कि यह मामला अभी भी प्रबंधन के लिए गले की हड्डी की तरह है।

111

यही हाल कर्मचारी कल्याण से जुड़े सवाल पर भी दिखा। बुनियादी सुविधाओं के बढ़ते आभाव के संबंद्ध में उन्होने कहा कि पहले तो ज्यादा इकाई भी चलती थी।ओबरा इंटर कॉलेज को डीएवी को सौंपने के सवाल पर कहा कि अब तो उसे सौंपा जा चुका है। ओबरा परियोजना चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने के सवाल पर कहा कि चिकित्सकों की नियुक्ति का प्रयास करेंगे।ओबरा सी के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।  
 
वीआईपी गेस्ट हाउस में हुयी प्रेसवार्ता में बताया कि प्रस्तावित ओबरा डी के लिए एनटीपीसी से एमओयू हो चुका है। इस पर शीघ्र आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। ओबरा सी सहित ओबरा डी के लिए अभी तक ऐश डैम की उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में ओबरा डी को पर्यावरण स्वीकृति में बाधा आने पर बताया कि सभी आवश्यक तकनीकी जरूरतों को पूरा करने के बाद ही ओबरा डी की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
 
शीघ्र चलेगी ओबरा सी की पहली इकाई 
 
इससे पहले उन्होने बुधवार शाम को निर्माणाधीन इकाइयों का निरीक्षण करते हुए पुरानी इकाइयों का भी हाल जाना। निर्माणाधीन ओबरा सी की 660 मेगावाट वाली पहली इकाई के सिंक्रोनाइज होने के बाद चल रहे तमाम तकनीकी परीक्षण के बीच पहुंचे डॉ गोयल ने शीघ्र इकाई के नियमित चालू रहने की बात कही।  निर्माण कर रही कोरियन कंपनी दुसान पावर के साथ उन्होंने बैठक कर ओबरा सी की दोनों इकाइयों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कोल हैंडलिंग प्लांट,कोल यार्ड,ऐश डैम सहित कई तकनीकी पहलुओं के बारे चर्चा की। 
 
एनटीपीसी के अधिकारियों से 1600 मेगावाट वाली प्रस्तावित ओबरा डी की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। दौरे के अंत में उन्होंने गुरुवार को जल विधुत परियोजना सहित ओबरा डैम का भी निरीक्षण किया।इस दौरान जल विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता इ.डीबी यादव ने उन्हें आवश्यक जानकारी दी।
 
aaaaa
  
 ये रहे मौजूद  
निदेशक (परियोजना) इं.संजय कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक इं राधे मोहन, महाप्रबंधक (स) इं पीसी अग्रवाल, महाप्रबंधक (जानपद) इं जबर सिंह, महाप्रबंधक (ब) इं योगेश गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता गण इं एके राय, इं निखिल चतुर्वेदी, इं अच्युतेश कुमार, इं सुनील कुमार, इं एके पांडेय, इं एससी मिश्र, इं संजय पाण्डेय, उप महाप्रबंधक (लेखा) अखिलेश त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता गण इं संजय कुमार, इं सदानंद यादव, इं अंकुर सिंह,अनुराग मिश्रा सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Latest News

 नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
नई दिल्ली-एथलेटिक स्पर्धाओं में भारत की स्थिति वैश्विक तौर पर कुछ ख़ास नहीं रही है लेकिन पेरिस पैरालंपिक में भारतीय...
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
चंडीगढ़ में बायोमास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कोयला मंत्रालय ने 3 वाणिज्यिक कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए
मछली उत्पादन में भारत ने लगाई जोरदार उछाल
धर्मबीर ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीता
हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता स्वर्ण पदक
सचिन खिलाड़ी ने शॉट पुट में रचा इतिहास
वैज्ञानिकों ने शास्त्रीय और क्वांटम गुरुत्व को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया
कीमोथेरेपी की खुराक को कम करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम