मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड ने जुलाई 2023 में रिकॉर्ड उत्पादन और बिक्री की उपलब्धि अर्जित की
By TPT डेस्क
On
नई दिल्ली-भारत में मैंगनीज अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक मॉयल लिमिटेड ने अपनी स्थापना के बाद से जुलाई महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 71 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हुए जुलाई 2023 में 1.20 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया। यह मॉयल के इतिहास में जुलाई माह में अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है।
मॉयल लिमिटेड ने जुलाई 2023 में 0.94 लाख टन की अपनी अब तक की सबसे शानदार बिक्री दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 69 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि है। यह बिक्री प्रदर्शन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मैंगनीज अयस्क की जबरदस्त मांग को दर्शाता है।
Latest News
निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
14 Jan 2025 19:10:08
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...