बिजली कटौती को लेकर बीमार बेटी के साथ व्यापारी के धरने ने तूल पकड़ा

बिजली कटौती को लेकर बीमार बेटी के साथ व्यापारी के धरने ने तूल पकड़ा

ओबरा,सोनभद्र-मोहर्रम के दिन अघोषित बिजली कटौती के विरोध में व्यापारी के अपने बीमार बेटी के साथ सुभाष तिराहे धरना देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।सूत्रों की माने तो प्रदेश सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है, जिसके बाद एलआईयू ने धरने के दौरान मौजूद व्यापारी एवं अन्य लोगों से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपने की बात कही। बताते चलें कि बीते शनिवार ओबरा नगर के विभिन्न हिस्सों में दोपहर 2:30 से रात्रि 8:00 बजे तक बिजली कटौती की गई थी। जिससे प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों में काफी आक्रोश पैदा हो गया था। उसके तत्काल बाद आक्रोशित व्यवसाई  शनिवार देर रात लगभग 12:00 बजे ओबरा सुभाष तिराहे पर धरने पर बैठ गए। इसी दौरान एक व्यापारी अपनी 7 वर्षीय बीमार बेटी को भी लेकर धरने पर बैठ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मान मनोबल की लेकिन आक्रोशित व्यापारी नहीं माने। इसके बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी  के लिखित आश्वासन बाद धरना समाप्त हुआ।

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर