एनएचपीसी ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में बड़े बांधों पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग की वार्षिक बैठक में भाग लिया

एनएचपीसी ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में बड़े बांधों पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग की वार्षिक बैठक में भाग लिया

भारत के सबसे बड़े जलविद्युत विकास संगठन एनएचपीसी लिमिटेड ने 11 से 15 जून, 2023 तक गोथेनबर्ग, स्वीडन में आयोजित बड़े बांधों पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग (आईसीओएलडी 2023) की 91वीं वार्षिक बैठक में भाग लिया। एनएचपीसी प्रतिनिधिमंडल ने जलविद्युत विकासकर्ताओं के सामने पेश आ रहे मुश्किलों मुद्दों पर कई पेपर्स और पोस्टर प्रस्तुत किए, जिसकी प्रतिभागियों ने अत्यधिक सराहना की। जिन विषयों पर एनएचपीसी ने पेपर्स प्रस्तुत किए उनमें बांधों के प्रबंधन और सुरक्षा, रिसाव नियंत्रण उपायों, भूकंपीय पहलुओं और बांधों की मरम्मत और पुनर्वास से संबंधित मुद्दे शामिल थे।

जलविद्युत विकास के क्षेत्र में एनएचपीसी की क्षमताओं को इस कार्यक्रम में एक विशेष पवेलियन में प्रदर्शित किया गया। एनएचपीसी के अधिकारियों ने सेडिमेंटेशन पर आईसीओएलडी तकनीकी समिति की चर्चाओं में भी भाग लिया और झरनों में बनी परियोजनाओं में तलछट प्रबंधन के अपने अनुभव को साझा किया।

इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेने से एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के पूरे तौर पर अनुभव और ज्ञान में अत्यधिक वृद्धि हुई है।

एनएचपीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व निदेशक (वित्त), आर.पी. गोयल और निदेशक (परियोजनाएं), बिस्वजीत बसु ने किया। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में कार्यकारी निदेशक एम.जी. गोखले, समूह महाप्रबंधक राघवेंद्र गुप्ता, महाप्रबंधक मंजूषा मिश्रा, महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह, महाप्रबंधक आर.एम.ए खान, उप महाप्रबंधक दिनेश, उप महाप्रबंधक सुनील जे. गणवीर, वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप गर्नायक, वरिष्ठ प्रबंधक मैनाक घोष, वरिष्ठ प्रबंधक पल्लवी खन्ना और प्रबंधक वरुण अग्रवाल शामिल थे।

Related Posts

Latest News

बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...
ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
भारत में कोयला आयात में कमी
उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन
44000 करोड़ रुपए खर्च के बाद अचानक ऊर्जा निगमों को बेचने पर उठे सवाल
भारत बना अक्षय ऊर्जा की राजधानी: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को निजी घरानों को सौंपने की जल्दबाजी में भारी घपले की आशंका
निजीकरण के मामले ने योगी सरकार की विश्वसनीयता पर उठाये सवाल
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
"निजीकरण विरोधी दिवस" मनाकर देशभर के बिजलीकर्मियों ने दिखाई एकजुटता