ओबरा और अनपरा में 49 हड़ताली विधुत नेताओं के खिलाफ मुकदमा
ओबरा,19 मार्च 2023-हड़ताल का आह्वान करने वाली विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति,उप्र के केंद्रीय सहित स्थानीय पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का सिलसिला जारी है।पहले से ही आक्रामक रवैया अपना रही सरकार द्वारा काम पर वापस लौटने की अपील पर ख़ास तवज्जो नहीं मिल रही थी।शनिवार को 22 लोगों के खिलाफ इसेंसियल सर्विस के तहत केस दर्ज कराने के साथ 6 अधिकारीयों को निलंबित किया गया था। अब परियोजना स्तर पर भी मुकदमे दर्ज कराना शुरू कर दिया गया है। शनिवार देर रात ओबरा थाने में संघर्ष समिति के 25 नेताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अधिशासी अभियंता जीएन मिश्रा की तहरीर पर धारा 342 तथा 506 सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उधर अनपरा में अधिशासी अभियंता आलोक सिन्हा की तहरीर पर 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
लखनऊ में केंद्रीय नेताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होते ही यह तय हो गया था कि परियोजना और जनपद स्तर पर भी मुकदमें पंजीकृत होंगे। जिसको देखते हुए शनिवार को ही सैकड़ों विद्युतकर्मी गिरफ्तारी देने की तैयारी कर ली थी।