यूपी में हड़ताल के कारण पांच विधुत उत्पादन इकाइयां बंद
कुल 1030 मेगावाट उत्पादन हुआ कम
फोटो-अनपरा ताप बिजली घर में 16 घंटे की ड्यूटी से थके बिजली कर्मी कंट्रोल रूम में जमीन पर लेटे हुए
लखनऊ,17 मार्च 2023-यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। हड़ताल के कारण शुक्रवार सुबह तक उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम की एक हजार मेगावाट से ज्यादा क्षमता की इकाइयों को बंद करना पड़ा है।निगम की ओबरा,अनपरा एवं परीछा की कुल पांच इकाइयां बंद हुयी है। ओबरा, अनपरा और हरदुआगंज में संध्या पाली के बिजली कर्मियों को लगातार 16 घण्टे जबरन रोकने का भी मामला आक्रोश का रूप धारण कर लिया है। विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि भूखे प्यासे बिजली कर्मियों को एक प्रकार से बंधक बनाकर कार्य कराया गया।
ओबरा ताप बिजली घर में 200-200 मेगावॉट क्षमता की 9 व 11 नम्बर इकाइयां बिजली कर्मियों की उपलब्धता न होने के कारण बन्द किया गया है । अनपरा ए में 210-210 मेगावॉट क्षमता की 1 व 2 नंबर इकाइयां बन्द की गयी हैं। ओबरा व आनपारा में अन्य इकाइयों का संचालन एन टी पी सी के लोग कर रहे हैं।