पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की उम्र में निधन

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की उम्र में निधन

अहमदाबाद,30 दिसंबर 2022-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। अहमदाबाद के अस्पताल यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। सांस संबंधी दिक्कतों की वजह से बुधवार को हीराबेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गांधीनगर पहुंचे पीएम मोदी ने मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। मां हीराबेन के अंतिम सफर में दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी है। पीएम मोदी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। पीएम मोदी आज कोलकाता जाने वाले थे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले थे। माना जा रहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। पीएम मोदी की मां के निधन की खबर पर शोक की लहर है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री की माताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। ट्वीट्स में श्री शाह ने कहा कि माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श है। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा।पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति

राजनाथ सिंह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
योगी आदित्यनाथ: एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

Latest News

बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...
ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
भारत में कोयला आयात में कमी
उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन
44000 करोड़ रुपए खर्च के बाद अचानक ऊर्जा निगमों को बेचने पर उठे सवाल
भारत बना अक्षय ऊर्जा की राजधानी: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को निजी घरानों को सौंपने की जल्दबाजी में भारी घपले की आशंका
निजीकरण के मामले ने योगी सरकार की विश्वसनीयता पर उठाये सवाल
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
"निजीकरण विरोधी दिवस" मनाकर देशभर के बिजलीकर्मियों ने दिखाई एकजुटता