नौसेना शिक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न

नौसेना शिक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न

नौसेना शिक्षा समिति (एनईएस) का वार्षिक सम्मेलन 2022 का आयोजन 19 और 20 दिसंबर 2022 को भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला में किया गया। रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में नियंत्रक कार्मिक सेवा और नौसेना शिक्षा समिति के अध्यक्ष वाइस एडमिरल सूरज बेरी ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस दौरान कमोडोर (नौसेना शिक्षा) व नौसेना शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष कमोडोर ए. ए. अभ्यंकर और सभी 13 नेवी चिल्ड्रन स्कूल (एनसीएस) के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/निदेशक तथा प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रकृति के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अकादमिक सलाहकार समिति, प्रबंधन सलाहकार समिति तथा कार्यकारी समिति की बैठकों का आयोजन किया गया था।

ANNUALNAVYEDUCATIONSOCIETYCONFERENCE-2022Pix(3)3C43

इस अवसर पर स्कूलों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए एनईएस रोलिंग ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया। नौसेना शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडमिरल सूरज बेरी ने अपने संबोधन में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए एनसीएस द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और सभी स्कूलों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयासों का आह्वान किया। उन्होंने स्कूलों की विस्तार योजनाओं और भविष्य की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों पर अभिनव शिक्षण, बुनियादी ढांचे के विकास, अत्याधुनिक सुविधाओं के प्रावधान और पूर्व छात्रों के साथ जुड़ाव के क्षेत्र में निरंतर प्रयास करने पर बल दिया। एडमिरल सूरज बेरी ने छात्रों के बीच संचार निपुणता, सहयोग, महत्वपूर्ण सोच और रचनात्मकता जैसे 21वीं सदी के कौशल को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस सम्मेलन के एक भाग के रूप में सभी प्रतिनिधियों के लिए भारतीय नौसेना अकादमी का एक दौरा भी आयोजित किया गया था।

Related Posts

Latest News

बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...
ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
भारत में कोयला आयात में कमी
उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन
44000 करोड़ रुपए खर्च के बाद अचानक ऊर्जा निगमों को बेचने पर उठे सवाल
भारत बना अक्षय ऊर्जा की राजधानी: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को निजी घरानों को सौंपने की जल्दबाजी में भारी घपले की आशंका
निजीकरण के मामले ने योगी सरकार की विश्वसनीयता पर उठाये सवाल
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
"निजीकरण विरोधी दिवस" मनाकर देशभर के बिजलीकर्मियों ने दिखाई एकजुटता