एनटीपीसी समूह की स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता अब 70234 मेगावाट
By संजय यादव
On
नई दिल्ली,30 सितंबर 2022-एनटीपीसी लिमिटेड एवं उनके सहयोगियों की स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता में वृद्धि हुयी है। एनटीपीसी समूह की स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता अब 70234 मेगावाट तक बढ़ गयी है। बीकानेर, राजस्थान में 300 मेगावाट की शंभू की बुर्ज-2 सौर पीवी परियोजना में से 150 मेगावाट की सफल कमीशनिंग (प्रथम भाग क्षमता) हुयी है।
भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी
एनटीपीसी समूह की कुछ माह पहले तक स्थापित क्षमता 69,464 मेगावाट थी। जिसमे संयुक्त उद्यमों/सहायक कम्पनियों के माध्यम से 14,365 मेगावाट भी शामिल है। 53 एनटीपीसी स्टेशन (23 कोयला आधारित स्टेशन, 7 गैस आधारित स्टेशन, 1 जलविद्युत स्टेशन, 1 लघु जलविद्युत, 18 सोलर पीवी, 1 पवन आधारित स्टेशन और 26 संयुक्त उद्यम स्टेशन (23 कोयला आधारित, 4 गैस आधारित, 8 जलविद्युत, 1 लघु जल विद्युत, 2 पवन और 2 सोलर पीवी) शामिल हैं।
Related Posts
Latest News
बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
22 Dec 2024 17:51:49
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...