सोनभद्र में सर्पदंश से मां बेटी की मौत बेटा गंभीर
सोनभद्र,16 सितम्बर 2022-चोपन थाना क्षेत्र के चोपन बाजार स्थित गौरवनगर में शुक्रवार की सुबह भूसा व्यवसायी के परिवार पर सर्पदंश ने कहर ढा दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया सर्प ने इस परिवार के तीन सदस्यों को बारी-बारी से डसा, जिससे तीनों अचेत हो गए। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले जाया गया। वहां बेटी को मृत घोषित कर मां और बेटे का इलाज किया गया। हालत गम्भीर देखबकर बेहतर इलाज के लिये मां और बेटे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मां अनीता की भी मृत्यु हो गयी वही बेटे विवेक की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है।
चोपन निवासी ईश्वरचंद्र भूसा का कारोबार करते हैं। उन्होंने गौरव नगर में पानी टंकी के पास टीन शेड वाला ईंट की दीवार से बना कच्चा मकान बनाया हुआ है और उसमें निवास करते हैं। प्रतिदिन की भांति पूरा परिवार खाना पीना खाकर सोया हुआ था कि प्रातः 5 बजे के आसपास कहीं से घर मे घुसे सांप ने बारी बारी से ईश्वर चंद की पत्नी अनिता (45), पुत्री सोनी(13) व पुत्र विवेक(10) को डस लिया ।
कुछ चुभने से होने पर मां की नींद खुली तो पास में सांप को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोगों का जमावड़ा हुआ तो लोगों ने सांप को मार डाला और सभी को पास में झाड़-फूंक के लिए लेकर पहुंचे। बाद में कुछ लोगों के समझाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां ड्यूटी पर मौजूद अभय ने जांच के बाद सोनी को मृत घोषित कर दिया और मां बेटे को एंटीवेमन देकर बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में पहुंचकर जहां इलाज के दौरान ईश्वरचंद्र की पत्नी अनिता की भी मृत्यु हो गयी वहीं पुत्र विवेक की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। कस्बे में हुई इस लोमहर्षक घटना से लोगो मे दुःख का माहौल है।