एक यूनिट बिजली बचाओ 900 ग्राम CO2 का उत्सर्जन कम-शिवराज
भोपाल-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों को बिजली की खपत में 10% कमी करनी होगी। कहा कि अगर हम एक यूनिट बिजली बचाते हैं तो 900 ग्राम कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन कम करते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं और मेरा परिवार अपने घर पर बिजली बचाने के संबंध में बहुत सजग हैं। मैं जब भी कमरे से बाहर निकलता हूँ तो स्वयं स्विच बंद करता हूँ। मुख्यमंत्री ने मंत्रीगण और उपस्थित अधिकारियों से भी पूछा कि- "क्या वे भी ऐसा करते हैं?"
आज विश्व पर्यावरण दिवस के दिन मैं यह फैसला कर रहा हूं कि हर एक सरकारी दफ्तर में जहां लग सकता है हम सोलर ऊर्जा का इंतजाम करेंगे, सोलर पैनल लगाएंगेlक्लीन एनर्जी की ओर बढ़ेंगे। यह भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुत उपयोगी है।