नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन द्वारा एक दिन में 39.526 मिलियन यूनिट विद्युत उत्‍पादन

नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन द्वारा एक दिन में 39.526 मिलियन यूनिट विद्युत उत्‍पादन

नई दिल्ली,30 अगस्त 2022-सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने अवगत कराया कि हिमाचल प्रदेश में स्थित 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने एकल दिवस में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जलविद्युत स्टेशन ने दिनांक 29 अगस्त 2022 को 39.526 मिलियन यूनिट का दैनिक विद्युत उत्‍पादन कियाजो 18 जुलाई 2022 को स्‍थापित किए गए 39.524 मिलियन यूनिट के रिकॉर्ड से अधिक हैं। 

श्री शर्मा ने बताया कि कंपनी के 412 मेगावाट के रामपुर जलविद्युत स्टेशन ने भी वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए दिनांक 26 अगस्त 2022 को 10.908 मि.यू. का सर्वाधिक दैनिक विद्युत उत्पादन हासिल किया है। 

श्री शर्मा ने कहा कि "हमारे व्‍यवसायिक कौशलता के प्रमाणस्‍वरूपहमारे विद्युत स्टेशन निरंतर सर्वोत्‍तम निष्‍पादन कर रहे हैं और भारत सरकार के 'सभी को 24X7 विद्युतके विजन की प्राप्ति में योगदान दे रहे हैं। हमें देश के विद्युत क्षेत्र के अद्वितीय विकास का हिस्सा होने पर गर्व है ” 

एसजेवीएन एक अंतर्राष्‍ट्रीय विद्युत निकाय है जिसका वर्तमान पोर्टफोलियो 42000 मेगावाट से अधिक है, ने जलविद्युतसौर, पवन एवं ताप ऊर्जापावर ट्रांसमिशन और पावर ट्रेडिंग के क्षेत्रों में विविधीकरण किया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 500 गीगावॉट स्थापित क्षमता के विजन को साकार करने के लिए एसजेवीएन तीव्रता से अग्रसर है। कंपनी वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता हासिल करने के विकासपथ पर अग्रसर है।

Related Posts

Latest News

बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...
ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
भारत में कोयला आयात में कमी
उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन
44000 करोड़ रुपए खर्च के बाद अचानक ऊर्जा निगमों को बेचने पर उठे सवाल
भारत बना अक्षय ऊर्जा की राजधानी: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को निजी घरानों को सौंपने की जल्दबाजी में भारी घपले की आशंका
निजीकरण के मामले ने योगी सरकार की विश्वसनीयता पर उठाये सवाल
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
"निजीकरण विरोधी दिवस" मनाकर देशभर के बिजलीकर्मियों ने दिखाई एकजुटता