देश में अकेले सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने में सहायक रिहन्द जलाशय में जल संकट
By संजय यादव
On
नई दिल्ली,2 सितंबर 2022- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में मौजूद रिहन्द बाँध के जलस्तर को लेकर चिंता की स्थिति पैदा हो गयी है। देश में अकेले 15 हजार मेगावाट से ज्यादा बिजली उत्पादन इकाइयों के लिए जल मुहैया कराने वाले रिहन्द जलाशय का जलस्तर अभी भी अधिकतम से 22 फ़ीट कम है। जिसके कारण शासन प्रशासन में चिंता बढ़ने लगी है।
अभी तक बढ़ा मात्र 12 फ़ीट जलस्तर
चालू मानसून सत्र के दौरान रिहन्द का जलस्तर मात्र 11.4 फ़ीट बढ़ा है। एक जुलाई को रिहन्द का जलस्तर 838.1 फ़ीट था जो दो सितंबर को 849.5 फ़ीट पहुंचा है। जबकि पिछले वर्ष दो सितंबर 2021 को जलस्तर 861.5 फ़ीट था। जुलाई में जलस्तर में मात्र 2.5 फ़ीट की तो अगस्त में भी मात्र 8.9 फ़ीट की ही वृद्धि हुयी।मानसून सत्र के दो महीनो के दौरान जलस्तर में अपेक्षित वृद्धि नहीं होने के कारण अब सितंबर माह में अपेक्षाएं काफी बढ़ गयी है।
मानसून की बेरुखी ने बढ़ाई समस्या
रिहन्द के लिए जल संग्रहण करने वाले जनपदों में कम बारिश का सीधा असर रिहन्द पर पड़ा है। रिहन्द के लिए सबसे ज्यादा जल संग्रहण छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और सरगुजा जनपदों में होने वाली मानसून की बारिश से होता है। सूरजपुर में जहाँ सामान्य से 24 फीसद कम बारिश हुयी है वहीँ सरगुजा में सामान्य से 48 फीसद कम बारिश हुयी है। इसके अलावा आंशिक प्रभाव वाले छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 14 फीसद एवं मध्यप्रदेश के सिंगरौली में 13 फीसद कम बारिश हुयी है। यही नहीं सोनभद्र जनपद में भी 31 अगस्त तक सामान्य से 15 फीसद कम बारिश हुयी है।
Related Posts
Latest News
बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
22 Dec 2024 17:51:49
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...