सोन के उफान से पटना में बढ़ा खतरा

सोन के उफान से पटना में बढ़ा खतरा

सोनभद्र,22 अगस्त 2022- मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों सहित पूर्वी हिस्से में भी रविवार को हुयी भारी बारिश के कारण सोन नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है। इसका आंशिक असर बिहार की राजधानी पटना पर पड़ा है। सोन के गंगा में मिलने से पहले गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान हो रही कमी के बावजूद पटना के गांधी घाट पर गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है। जबकि वाराणसी,बलिया में गंगा के जलस्तर कमी आयी है। 

रविवार को मध्यप्रदेश में सामान्य से 459 फीसद ज्यादा बारिश हुयी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में जहाँ 575 फीसद ज्यादा बारिश हुयी वहीँ पूर्वी हिस्से में 351 फीसद बारिश हुयी। पिछले 24 घंटे में ही शहडोल जिले में मौजूद बाणसागर बाँध के जलस्तर में दो मीटर से ज्यादा की भारी वृद्धि दर्ज की गयी है।रविवार प्रातः 8 बजे बाणसागर का जलस्तर 335.18 मीटर था जो सोमवार दोपहर में बढ़कर 337.28 मीटर हो गया था। 

सोन नदी के लिए जल संग्रहण करने वाले जनपदों में भारी बारिश के कारण सोमवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के हिस्से में सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी गयी।सोनभद्र के चोपन में पिछले 24 घंटे में ढाई मीटर के करीब वृद्धि दर्ज की गयी है। पटना में गंगा में मिलने से पहले सोन नदी मनेर में चेतावनी स्तर को पार कर गयी थी। इसका असर गंगा में दीघा घाट एवं पटना के गांधी घाट पर देखने को मिला है।गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर सोमवार रात 8 बजे खतरनाक स्तर को पार कर गया था। गांधी घाट पर खतरनाक स्तर 48.6 मीटर के सापेक्ष रात 8 बजे जलस्तर 48.63 मीटर पहुँच गया था। सोन नदी के कारण पटना में बाढ़ का खतरा  बढ़ते जा रहा है।   

Related Posts

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर