सोन के उफान से पटना में बढ़ा खतरा
सोनभद्र,22 अगस्त 2022- मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों सहित पूर्वी हिस्से में भी रविवार को हुयी भारी बारिश के कारण सोन नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है। इसका आंशिक असर बिहार की राजधानी पटना पर पड़ा है। सोन के गंगा में मिलने से पहले गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान हो रही कमी के बावजूद पटना के गांधी घाट पर गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है। जबकि वाराणसी,बलिया में गंगा के जलस्तर कमी आयी है।
रविवार को मध्यप्रदेश में सामान्य से 459 फीसद ज्यादा बारिश हुयी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में जहाँ 575 फीसद ज्यादा बारिश हुयी वहीँ पूर्वी हिस्से में 351 फीसद बारिश हुयी। पिछले 24 घंटे में ही शहडोल जिले में मौजूद बाणसागर बाँध के जलस्तर में दो मीटर से ज्यादा की भारी वृद्धि दर्ज की गयी है।रविवार प्रातः 8 बजे बाणसागर का जलस्तर 335.18 मीटर था जो सोमवार दोपहर में बढ़कर 337.28 मीटर हो गया था।
सोन नदी के लिए जल संग्रहण करने वाले जनपदों में भारी बारिश के कारण सोमवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के हिस्से में सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी गयी।सोनभद्र के चोपन में पिछले 24 घंटे में ढाई मीटर के करीब वृद्धि दर्ज की गयी है। पटना में गंगा में मिलने से पहले सोन नदी मनेर में चेतावनी स्तर को पार कर गयी थी। इसका असर गंगा में दीघा घाट एवं पटना के गांधी घाट पर देखने को मिला है।गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर सोमवार रात 8 बजे खतरनाक स्तर को पार कर गया था। गांधी घाट पर खतरनाक स्तर 48.6 मीटर के सापेक्ष रात 8 बजे जलस्तर 48.63 मीटर पहुँच गया था। सोन नदी के कारण पटना में बाढ़ का खतरा बढ़ते जा रहा है।