13 अगस्त है कई फ़िल्मी सितारों का जन्मदिन
13 अगस्त हिंदी सिनेमा के कई हीरोइनों का जन्मदिन है।
वैजयंती माला का जन्म 13 अगस्त, 1936 को मद्रास, तमिलनाडु में हुआ था। ) दक्षिण सिनेमा से हिन्दी सिनेमा में सबसे पहले सफल होने वाली अभिनेत्री हैं। अपने अभिनय और कला के दम पर वैजयंती माला ने ऐसे मानक स्थापित किए, जिस पर चलकर आज की नायिकाएं खुद को सफल बनाने की कोशिश करती हैं। एक शास्त्रीय नृत्यांगना की छवि के साथ वैजयंती माला ने हिन्दी फ़िल्मों में नायिका के नृत्य को अहम बना दिया। वैजयंती माला पहली ऐसी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री थीं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में ऊँचाइयों को छुआ और पूरे देश में स्टार का दर्जा रखने वाली अभिनेत्री बनीं। दिग्गज सिने अभिनेता दिलीप कुमार के साथ उनकी जोड़ी काफ़ी लोकप्रिय रही थी।
योगिता बाली का जन्म 13 अगस्त, 1952 को मुम्बई में हुआ था। हिन्दी सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। 1970-1985 के दौर की लोकप्रिय अभिनेत्री रह चुकी योगिता बाली ने बॉलीवुड में कदम 1971 में बनी फिल्म ‘परवाना’ से रखा था। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में कुल 61 फिल्मों में काम किया। योगिता ने फिल्मों में ज्यादातर सहायक अभिनेत्री की भूमिका ही निभाई। हालांकि उन्होंने किशोर कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे मशहूर अभिनेताओं के साथ लीड रोल में भी फ़िल्मी पर्दे को साझा किया। हालांकि 1979 में मिथुन चक्रवर्ती से विवाह के बाद योगिता ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था।
श्रीदेवी जन्म 13 अगस्त, 1963,को तमिलनाडु में हुआ था। श्रीदेवी ने हिंदी फ़िल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्मों में भी काम किया था। उन्होंने अपने सिने कॅरियर की शुरुआत 1979 में फ़िल्म 'सोलवां सावन' से की थी, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में सही पहचान फ़िल्म 'हिम्मतवाला' से मिली। इस फ़िल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शुमार हो गयीं। उन्हें तीन बार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला था। 2013 में श्रीदेवी को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया।