किश्तों वाली ओटीएस ने बनाया रिकार्ड
38 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ
लखनऊ-उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पावर कार्पोरेशन द्वारा 15 जुलाई तक चलाई गयी एकमुश्त समाधान योजना ने पिछली दो योजनाओं को पीछे छोड़ा है।इस वर्ष जून - जुलाई में लागू की गयी OTS योजना में लाभान्वित उपभोक्ताओं की संख्या, अब तक लागू की गयी सभी योजनाओं में, सर्वाधिक रही। इस बार कुल 3830747 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया।15 जुलाई 2022 तक चली योजना ने अक्टूबर 2021 में आयी ओटीएस से 1.84 फीसद तथा एक मार्च 2021 को आयी योजना से 6.06 फीसद ज्यादा उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया। जबकि 15 जुलाई 2022 तक चली ओटीएस को 47 दिन तक जारी रखा गया ,वहीँ अक्टूबर 2021 में इस योजना को 100 दिनों से ज्यादा समय दिया गया था। इस बार समाधान योजना में किश्तों में बकाया जमा करने की नीति ने उपभोक्ताओं को काफी प्रेरित किया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस ऐतिहासिक सिद्धि के लिए ऊर्जा विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी गण को बधाई दी है। साथ ही ओटीएस योजना के सभी लाभार्थियों का अभिनंदन किया है।