बच्चों को ऐसे पेशों को अपनाना चाहिए जो उन्हें हरित ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने में सक्षम बनाएं

बच्चों को ऐसे पेशों को अपनाना चाहिए जो उन्हें हरित ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने में सक्षम बनाएं

नई दिल्ली-पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में "हरियाली महोत्सव" ट्री फेस्टिवल का आयोजन किया, जिसमें पेड़ लगाने और वनों को बचाने को लेकर देश के जोश को सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान चलाने और वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकारों, दिल्ली की एनसीटी सरकार के पुलिस संस्थानों और दिल्ली के स्कूलों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

image0033KV5

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए देश को आगे आने का आह्वान किया और उन्होंने इस बात पर रोशनी डाली कि नदियों, पहाड़ों और पर्यावरण की सुरक्षा दरअसल बहुत गहराई में बैठी भारतीय भावना है जो हमारे राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' में भी अंकित है। दिल्ली के हजारों स्कूली बच्चे, दिल्ली पुलिस, दिल्ली वन विभाग के अधिकारी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधिकारी, देश भर के नागरिक समाज / गैर सरकारी संगठन और संस्थान जिन्होंने साक्षात इस “वृक्षारोपण" के त्योहार में हिस्सा लिया या फिर जिन्होंने देश भर में वर्चुअल मोड से इसमें हिस्सा लिया, उन सबकी तारीफ करते हुए मंत्री महोदय ने ये भी आग्रह किया कि अपने इस ग्रह को बचाने के लिए हम पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाएं। ग्लासगो में सीओपी 26 में प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार घोषणा की, उसी मुताबिक वृक्षारोपण 'लाइफस्टाइल ऑफ एनवायर्नमेंट' (एलआईएफई) की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों में से एक कदम है, और ये हम सबकी जरूरत है कि हम एक अभियान के रूप में एलआईएफई को आगे लेकर जाएं।image00225KC

आज के कार्यक्रम में 75 नगर वनों, 75 पुलिस प्रतिष्ठानों के आस पास 75 किमी लंबी सड़क किनारे, दिल्ली के 75 स्कूलों में और देश भर की 75 डीग्रेड हो चुकी जगहों में वृक्षारोपण गतिविधियां की गईं, जो इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि लोग न सिर्फ इसका स्वागत कर रहे हैं बल्कि प्रकृति के संरक्षण में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं। जैसा कि सीओपी 26 में माननीय प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी, उसी लीक पर चलते हुए 175 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य देश द्वारा पहले ही हासिल कर लेने और 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा के निर्माण के नए लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ने में राष्ट्र के प्रयासों की उन्होंने सराहना की। भारत ने 2030 तक अक्षय ऊर्जा से अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं का 50 प्रतिशत हिस्सा पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता जताई हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की उपलब्धियों और लाभों को भी साझा किया। अब तक लगभग 23 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जा चुके हैं जो मिट्टी के स्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सतत पर्यावरण को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान का जिक्र करते हुए श्री यादव ने कहा कि न सिर्फ हमें तरक्की करने, ऊर्जा प्रदान करने, लोगों को सम्मानजनक जीवन देने की जरूरत है, बल्कि साथ ही हमें पृथ्वी को बचाने का संकल्प लेने की जरूरत भी है। उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया की 17 प्रतिशत आबादी है, फिर भी उसके कार्बन उत्सर्जन का हिस्सा केवल 4 प्रतिशत है, वहीं अन्य विकसित देशों में इतने ही प्रतिशत वाली जनसंख्या का कार्बन उत्सर्जन लगभग 60 प्रतिशत है। इसलिए भारत ने दुनिया को संसाधनों के समझदारी भरे उपभोग का सार दिखाया है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे ऐसे पेशे अपनाएं जिससे वे हरित ऊर्जा की दिशा में काम कर सकें।

उन्होंने 1 जुलाई से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध के महत्व को रेखांकित किया और इसके पूर्ण कार्यान्वयन में देश के नागरिकों से साझा जिम्मेदारी का अनुरोध किया और उन्होंने उन प्रयासों के बारे में जानकारी भी दी जो पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ भविष्य के लिए वैकल्पिक समाधान निर्मित करने की दिशा में किए जा रहे हैं। भारत में समृद्ध जैव विविधता है और विभिन्न मानवजनित चुनौतियों का सामना करने के बावजूद ये देश 52 टाइगर रिजर्व और 31 हाथी रिजर्व और कई अन्य स्थानिक, जीवंत वन्यजीवों और समृद्ध जंगलों से संपन्न है।

 

श्री भूपेंद्र यादव ने विद्यार्थियों और युवाओं से अनुरोध किया कि वे भविष्य के अपने करियर पर काम करने के साथ साथ वृक्षारोपण, स्वच्छता, नई ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर के, पृथ्वी को हरा-भरा रख के, दुनिया को बचाने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर के प्रधानमंत्री के संकल्प की दिशा में काम करें।

इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटना दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों में से एक है। उन्होंने पर्यावरण के लिए जीवन शैली (एलआईएफई) को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान को दोहराया और भारतीय वेदों और पौराणिक कथाओं में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। मंत्री महोदय ने अगले 2 महीनों में लगातार पेड़ लगाने के अपने संकल्प को साझा किया और राष्ट्र से आग्रह किया कि न सिर्फ पेड़ लगाएं बल्कि उनका पोषण भी करें।

सचिव श्रीमती लीना नंदन ने कहा कि प्रकृति के साथ हर किसी का रिश्ता है और आज का कार्यक्रम न सिर्फ वृक्षारोपण के नाम है, बल्कि ये आजादी के 75 साल के उत्सव को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में सेलिब्रेट करने का प्रतीक भी है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे न सिर्फ पेड़ लगाने का संकल्प लें, बल्कि हर उस व्यक्ति तक भी इसका संदेश पहुंचाएं जिनसे वे मिलें।

 

पुलिस आयुक्त श्री राकेश अस्थाना, वन महानिदेशक और विशेष सचिव श्री चंद्र प्रकाश गोयल, दिल्ली के पीसीसीएफ एनसीटी श्री सी. डी. सिंह और अतिरिक्त वन महानिदेशक डॉ. एस. पी. यादव और पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के बच्चों और अन्य हितधारकों ने भी इस सेलिब्रेशन में शिरकत की। इस कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के एएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के नुक्कड़ नाटक के साथ हुई, जिसमें वृक्षारोपण करने और हमारे जीवन में प्लास्टिक की जगह दूसरी चीजों का इस्तेमाल करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए और साथ ही पेड़ों को बचाने और हमारे ग्रह की रक्षा करने की प्रतिज्ञा के माध्यम से भी संदेश दिया गया। प्रसिद्ध ग्रैमी पुरस्कार विजेता और भारतीय संगीत संगीतकार रिकी केज द्वारा प्ले किए गए 'ग्रीन कॉन्सर्ट' के साथ ये कार्यक्रम अपने चरम पर पहुंचा। संगीत जागरूकता पैदा करने का एक महत्वपूर्ण साधन है जो युवाओं के दिमाग पर खासतौर पर तत्काल छाप छोड़ता है। इस ग्रीन कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया और इसमें पर्यावरण व जैव विविधता के संरक्षण में वनस्पतियों, जीव जंतुओं और नदियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

Related Posts

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर