जैव-ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग: 15% इथेनॉल मिश्रण

भारत जैव-ऊर्जा और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी 2024

Union Minister Hardeep Singh Puri at India Bio-energy Exhibition

नई दिल्ली, 02 सितंबर 2024 - केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत जैव-ऊर्जा और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी 2024 (आईबीईटीई) के उद्घाटन के अवसर पर भारत की जैव ऊर्जा क्षेत्र में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 2014 में जहां इथेनॉल मिश्रण का प्रतिशत 1.53% था, वह 2024 में बढ़कर 15% हो गया है। इस दौरान उन्होंने इथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम की सफलता और जैव ईंधन के उपयोग की दिशा में भारत के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

श्री पुरी ने बताया कि भारत सरकार ने इथेनॉल और जैव डीजल मिश्रण, कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी), टिकाऊ विमानन ईंधन और बायोमास उपयोग जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। इसके परिणामस्वरूप, सरकार ने 2025 तक 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम के तहत, 519 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन में कमी, 99,014 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बचत, और 173 लाख मीट्रिक टन कच्चे तेल की बचत हुई है। इस कार्यक्रम से किसानों और तेल विपणन कंपनियों को भी भारी लाभ प्राप्त हुआ है।

इसके साथ ही, श्री पुरी ने बताया कि ई100 ईंधन की बिक्री अब देशभर में 400 से अधिक खुदरा दुकानों पर शुरू हो गई है। उन्होंने परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से ई100-अनुकूल वाहनों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने का आग्रह भी किया।

कार्यक्रम में, श्री पुरी ने यह भी कहा कि सरकार ने इथेनॉल उत्पादन के लिए विभिन्न प्रोत्साहन दिए हैं, जिससे इथेनॉल उत्पादन में मक्के का योगदान तेजी से बढ़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों से पराली और बांस जैसे कृषि अवशेषों को इथेनॉल में परिवर्तित करने के लिए पानीपत और नुमालीगढ़ में दो दूसरी पीढ़ी (2जी) रिफाइनरियों की स्थापना की गई है, जिससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान में कमी आई है और किसानों को ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय योगदानकर्ता बनने का अवसर मिला है।

भारत जैव ईंधन और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी 2024 का आयोजन भारतीय हरित ऊर्जा संघ (आईएफजीई) और एमएम एक्टिव साइंस-टेक कम्युनिकेशंस लिमिटेड द्वारा किया गया है। यह प्रदर्शनी 2 सितंबर से 4 सितंबर 2024 तक नई दिल्ली के द्वारका में आयोजित हो रही है। इस कार्यक्रम में जैव ईंधन 2018 पर राष्ट्रीय नीति और संपीड़ित बायो गैस (सीबीजी) पर एसएटीएटी योजना जैसी प्रमुख सरकारी नीतियों पर भी चर्चा की जाएगी।

स्रोत-PIB

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर