यूपी के ओबरा डैम के दो फाटक खुले
By संजय यादव
On
फ़ाइल फोटो
नई दिल्ली-उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मौजूद रिहन्द बांध के डाउन स्ट्रीम प्रोजेक्ट ओबरा डैम के दो फाटक खोल दिए गये है। रिहन्द बाँध के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण यहाँ मौजूद पिपरी जल विद्युत घर की चलाई जा रही छह इकाइयों के कारण भारी पैमाने पर पानी ओबरा डैम पहुँच रहा है। जिसको देखते हुए ओबरा जल विधुत घर की भी तीनो इकाइयों से विधुत उत्पादन कराया जा रहा है। उसके बावजूद पानी की अधिकता को देखते हुए डैम का फाटक भी खोलना पड़ा है।
सोमवार देर रात को ओबरा डैम का जलस्तर 193.24 मीटर की अधिकतम सीमा तक पहुँच गया था। जिसको देखते हुए रात 12.30 बजे एक फाटक खोल दिया गया। उसके बावजूद पानी की भारी आवक को देखते हुए मंगलवार तड़के ढाई बजे एक और फाटक खोल दिया गया। दोनों फाटकों से कुल 10540 क्यूसेक पानी रिहन्द नदी में छोड़ा गया। इसके कारण निचले हिस्से में सतर्कता की स्थिति पैदा हो गयी है। हालाकि जलस्तर के 193.00 मीटर होने पर मंगलवार सुबह 8.08 बजे एक फाटक को बंद कर दिया गया। फिलहाल एक फाटक खोलकर 1413 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
अधिकारी बोले
ओबरा बाँध खंड के अवर अभियंता (मैकेनिकल) ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि रिहन्द बांध के गेट खोलने की स्थिति बनेगी तो विभाग इसके लिए तैयार है।गेट खोलने में कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आएगी।रिहन्द और ओबरा डैम के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। फ़िलहाल ओबरा डैम का दो फाटक सोमवार देर रात को खोला गया था जिसमे एक फाटक को मंगलवार सुबह बंद कर दिया गया है।
Related Posts
Latest News
निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
14 Jan 2025 19:10:08
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...