उत्तर प्रदेश सरकार ने 1,200 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना को दी सैद्धांतिक मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने 1,200 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना को दी सैद्धांतिक मंजूरी

नई दिल्ली, 31 जुलाई, 2024-उत्तर प्रदेश सरकार ने सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज तहसील में टीएचडीसी इंडिया की 1,200 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना (पीएसपी) को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 66 अरब रुपये है और इसके अंतर्गत प्रतिदिन छह घंटे 36 मिनट बिजली उत्पादन किया जाएगा।

यह परियोजना 300.55 हेक्टेयर भूमि पर फैली होगी और इसके लिए सोन नदी से सालाना 15.031 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी की शुरुआती भराई की जाएगी। साथ ही, वाष्पीकरण से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अतिरिक्त 1.7112 एमसीएम पानी की आवश्यकता होगी।

इस परियोजना का उद्देश्य राज्य की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करना और अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। पंप स्टोरेज परियोजनाएं बिजली आपूर्ति को स्थिर करने और पावर ग्रिड की दक्षता बढ़ाने में सहायक होती हैं, विशेषकर तब जब सौर और पवन ऊर्जा जैसे अस्थिर स्रोतों की भागीदारी बढ़ रही है।

परियोजना के क्रियान्वयन से न केवल क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा, बल्कि राज्य की ऊर्जा आपूर्ति को भी स्थिरता प्रदान होगी, जिससे उत्तर प्रदेश की समग्र ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता मिलेगी।

Latest News

बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा बिडिंग प्रक्रिया शुरू होते ही अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर सरकार और बिजलीकर्मियों के बीच संघर्ष...
ऊर्जा मंत्री के निजीकरण समर्थक बयान पर भड़की संघर्ष समिति
भारत में कोयला आयात में कमी
उप्र में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन
44000 करोड़ रुपए खर्च के बाद अचानक ऊर्जा निगमों को बेचने पर उठे सवाल
भारत बना अक्षय ऊर्जा की राजधानी: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को निजी घरानों को सौंपने की जल्दबाजी में भारी घपले की आशंका
निजीकरण के मामले ने योगी सरकार की विश्वसनीयता पर उठाये सवाल
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
"निजीकरण विरोधी दिवस" मनाकर देशभर के बिजलीकर्मियों ने दिखाई एकजुटता