दुनिया का सबसे बड़ा पंप हाइड्रो पावर प्लांट
By TPT डेस्क
On
#चीन का फेंगिंग पंप स्टोरेज पावर स्टेशन दुनिया का सबसे बड़ा पंप हाइड्रो पावर प्लांट बन गया है।
#इस पावर स्टेशन की कुल स्थापित क्षमता 3.6 गीगावाट है। इसका संचालन स्टेट ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (SGCC) द्वारा किया जाता है।
#परियोजना 11 अगस्त 2024 को अपनी बारहवीं और अंतिम प्रतिवर्ती टरबाइन इकाई के सफलतापूर्वक संचालन के साथ पूरी हुई।
#परियोजना का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा होने से फेंगिंग स्टेशन की कुल क्षमता 3.6 गीगावाट तक पहुँच गई है।
#जनरेटरों की क्षमता जनरेटर मोड में 330 MVA और पंप मोड में 345 MVA है।
Related Posts
Latest News
20 Feb 2025 20:44:15
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...