एसजेवीएन को मिजोरम सरकार से 2400 मेगावाट दार्जो लुई पंप स्टोरेज परियोजना के लिए आशय पत्र प्राप्त
By संजय यादव
On
नई दिल्ली,25 जुलाई 2024- एसजेवीएन को मिजोरम सरकार से 2400 मेगावाट दार्जो लुई पंप स्टोरेज परियोजना के लिए आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ। यह परियोजना तुईपुई नदी की सहायक नदी दार्जो नाले पर प्रस्तावित है और इसकी कुल लागत 13,947.50 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें आईडीसी और वित्तपोषण लागत शामिल है। यह मिजोरम राज्य में एसजेवीएन की पहली परियोजना होगी।
दार्जो लुई पंप स्टोरेज परियोजना एक ऑन-स्ट्रीम क्लोज्ड लूप प्रकार की परियोजना है, जिसमें 770 मीटर के अपर और लोअर जलाशयों का उपयोग किया जाएगा। अपर जलाशय हनहथियाल जिले के साउथ वनलाईफाई गांव के पास और लोअर जलाशय वर्टेक गांव के पास तुईपुई नदी के संगम के अपस्ट्रीम पर प्रस्तावित है।
आशय पत्र के अनुसार, एसजेवीएन और मिजोरम सरकार के बीच तीन महीने के भीतर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
Related Posts
Latest News
20 Feb 2025 20:44:15
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...