भारी तीव्रता के खनन विस्फोट से ओबरा में फैली सनसनी
सोनभद्र - गुरुवार को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए भारी तीव्रता के विस्फोट से पूरे ओबरा सहित आसपास के क्षेत्रों में तगड़ा कम्पन महसूस किया गया। खदानों में हुए विस्फोट से नगर में सनसनी फैल गयी। विस्फोट की तेज आवाजें बड़े हिस्से तक पहुंची।विस्फोट के दौरान ओबरा परियोजना कालोनी के सेक्टर एक,दो,तीन,चार,आठ और नौ के साथ गैर निगमीय क्षेत्र के बड़े हिस्से में घरों की खिडकियों और दरवाजों में ज्यादा कम्पन महसूस किया गया।
अत्याधिक क्षमता के खनन वि
कई बस्तियां है खनन मुहाने पर
खनन के लिए होते भारी विस्फोट के माहौल में बढ़ती रिहायशी बस्तियों ने खनन नियमो के पुनरीक्षण जैसी स्थिति पैदा कर दी है।आबादी के लगातार बढ़ने के साथ नए रिहायशी बस्तियों के सामने आने से प्रशासन के सामने गंभीर होने की स्थिति पैदा हो गयी है।पिछले डेढ़ दशक में ओबरा पीजी कालेज के पीछे,सेक्टर-9 से सटे न्यू कालोनी,बिल्ली रेलवे स्टेशन कालोनी,कोठा टोला,बिल्ली चढ़ाई एवं शारदा मंदिर क्षेत्र सहित आधा दर्जन ऐसे क्षेत्रो में आबादी एवं नए आवास बढ़ते जा रहे हैं जहां से खनन क्षेत्र काफी करीब है।इन रिहायशी इलाकों में सबसे ज्यादा घरों में कम्पन की शिकायत हो रही है ।इनमे कई बस्ती ऐसी हैं जहां विस्फोट के बाद पत्थरों का उड़ कर घरो तक आना आम बात है।इन बस्तियों के लोगों को विस्फोट के दौरान घरो में दुबकना पड़ता है।