ओबरा सी की पहली इकाई ग्रिड से जुडी

ओबरा सी की पहली इकाई ग्रिड से जुडी

नई दिल्ली/ओबरा-उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में मौजूद निर्माणाधीन ओबरा सी तापीय परियोजना की 660 मेगावाट वाली पहली इकाई को ग्रिड से जोड़ दिया गया है। 25 अगस्त रात 8.32 बजे परियोजना के अभियंताओं ने इकाई को ग्रिड से जोड़ दिया। प्रदेश के बिजली उत्पादन के लिहाज से इसे महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है।  शुक्रवार देर रात जब इकाई से 100 मेगावाट से ज्यादा उत्पादन हुआ तो अभियंताओं सहित कोरियन कंपनी दुसान पावर के अधिकारियों में हर्ष व्याप्त हो गया।

इस बीच लखनऊ से भी ऊर्जा मंत्रालय की निगाहें पूरे घटनाक्रम पर लगी हुयी थी।फिलहाल कई महत्वपूर्ण तकनीकी हिस्सों का निर्माण पूरा हुए ही पहली इकाई से उत्पादन किया जा रहा है। खासकर रेल यार्ड के साथ कोल हैंडलिंग प्लांट का निर्माण अभी भी पूरा नहीं हुआ है। जिसके कारण वैकल्पिक तौर पर सड़क मार्ग से कोयला मंगाकर बंद पड़े अ ताप घर के कोल हैंडलिंग प्लांट का उपयोग किया जा रहा है। सड़क मार्ग से कोयला आपूर्ति के लिए ट्रांसपोर्टेशन पर 12.5 करोड़ प्रतिमाह खर्च किया जा रहा है।अभी तक पहली इकाई से उत्पादन में लगभग दो वर्ष की देरी हो चुकी है। पहली इकाई से अक्टूबर 2021 से उत्पादन होना था ,साथ ही दूसरी इकाई से अप्रैल 2022 से उत्पादन किया जाना था।  

महत्वपूर्ण तथ्य 

ओबरा सी विवरण- कुल क्षमता-1320 मेगावाट 

इकाई संख्या-660 मेगावाट की दो इकाइयां

पर्यावरण स्वीकृति-एक अप्रैल 2016

शिलान्यास-23 दिसंबर 2016

लागत-10400 करोड़

निर्माता-दुसान पावर इंडिया सिस्टम (दक्षिण कोरिया )

निर्माण समय-52 माह

Related Posts

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर