बाणसागर बाँध से सोन नदी में पहुंच रहा 6000 क्यूसेक पानी

प्रशासन से जारी की चेतावनी

बाणसागर बाँध से सोन नदी में पहुंच रहा 6000 क्यूसेक पानी

नई दिल्ली- सोन नदी में जल संग्रहण करने वाले मध्य प्रदेश के कई जनपदों में हो रही लगातार बारिश के कारण शहडोल स्थित बाणसागर बाँध का जलस्तर खतरे की ओर बढ़ने लगा है। पिछले 48 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश के कारण बाणसागर डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। बाणसागर डैम में जलभराव के लगभग 80 फीसद तक पहुँचने के कारण जलविधुत की तीन इकाइयों को चालू कर दिया गया है। जल विद्युत इकाइयों के चलने से सोन नदी में होने वाले स्राव को देखते हुए बाणसागर प्रशासन ने तटवर्ती क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। इकाइयों के चलने से सोन नदी में 6000 क्यूसेक पानी पहुँचने लगा है। रविवार सुबह बाणसागर बाँध का जलस्तर  339.67 मीटर था, जो दोपहर 12 बजे तक  339.79 मीटर तक पहुँच गया था।बाणसागर पक्का बांध संभाग के कार्यपाल यंत्री पीके त्रिपाठी ने शहडोल,रीवा,सिंगरौली जनपदों के कलेक्टर सहित उत्तर प्रदेश जल संसाधन विभाग को सोन नदी में हो रहे जलस्राव के लिए सूचित कर दिया है। बताया कि बाँध पर स्थित देवलोंद विधुत घर की तीन इकाइयों को चालू कर दिया गया है।लगभग छह हजार क्यूसेक पानी की आमद को देखते हुए एमपी के साथ यूपी और बिहार में सोन नदी के तटवर्ती क्षेत्रों के लिए सतर्कता जैसी स्थिति पैदा हो गयी है।
 
तेजी से बढ़ रहा जलस्तर 
 
पिछले एक अगस्त से बाणसागर बाँध के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है । बीते एक अगस्त को जलस्तर 336.25 मीटर था जो छह अगस्त दोपहर तक 339.79 तक पहुँच गया। बाणसागर में जल संग्रहण करने वाले जनपदों में हो रही बारिश को देखते हुए जलस्तर नियंत्रण के लिए जल विद्युत इकाइयों को चालू कर दिया गया है। जिस गति से बाँध में पानी आ रहा है उससे संभावना है कि जल्द बाँध के फाटक भी खुल जाएँ।  बाणसागर के लिए जलसंग्रहण करने वाले मध्यप्रदेश के अनूपपुर,डिंडोरी,जबलपुर,कटनी,मंडला,सतना,शहडोल जनपदों में बारिश जारी है। 

Related Posts

Latest News

 नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
नई दिल्ली-एथलेटिक स्पर्धाओं में भारत की स्थिति वैश्विक तौर पर कुछ ख़ास नहीं रही है लेकिन पेरिस पैरालंपिक में भारतीय...
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
चंडीगढ़ में बायोमास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कोयला मंत्रालय ने 3 वाणिज्यिक कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए
मछली उत्पादन में भारत ने लगाई जोरदार उछाल
धर्मबीर ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीता
हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता स्वर्ण पदक
सचिन खिलाड़ी ने शॉट पुट में रचा इतिहास
वैज्ञानिकों ने शास्त्रीय और क्वांटम गुरुत्व को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया
कीमोथेरेपी की खुराक को कम करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम