देश में मछली उत्पादन बढ़कर 2021-22 में 121.21 लाख टन प्रति वर्ष हुआ

देश में मछली उत्पादन बढ़कर 2021-22 में 121.21 लाख टन प्रति वर्ष हुआ

त्रिवेंद्रम- आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव की भावना में "सागर परिक्रमा" मछुआरों, मछली पालकों और संबंधित हितधारकों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए तटीय क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी यात्रा है जो हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों, नाविकों और मछुआरों का सम्मान करती है। यह भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य मछुआरों और अन्य हितधारकों के मुद्दों का समाधान करना और भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं और मत्स्य पालन के कार्यक्रमों जैसे कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई), एफआईडीएफ और केसीसी के माध्यम से उनके आर्थिक और समग्र उत्थान को सुगम बनाना है।

जलीय कृषि द्वारा मुख्य रूप से संचालित अंतर्देशीय मछली उत्पादन का विस्तार शानदार रहा है। अंतर्देशीय मछली उत्पादन 2000-01 में 28.23 लाख टन प्रति वर्ष से 400 प्रतिशत बढ़कर 2021-22 में 121.21 लाख टन प्रति वर्ष हो गया। सागर परिक्रमा यात्रा का सातवां चरण 8 जून 2023 को मडक्करा, केरल से शुरू हुआ और इसने पल्लिकारा, बेकल, कान्हांगडु, कासरगोड जैसे स्थानों को कवर किया। इसने 9 जून 2023 को कोझिकोड जिले के माहे (पुडुचेरी),  10 जून 2023 को केरल के त्रिशूर जिले, 11 जून 2023 को कोचीन और आज केरल के पूरे तटीय क्षेत्रों को कवर करते हुए त्रिवेंद्रम में समाप्त हो गया है।

सागर परिक्रमा यात्रा का सातवां चरण एक बड़ी सफलता थी क्योंकि यह मछुआरों, तटीय समुदायों और हितधारकों के साथ बातचीत की सुविधा के उद्देश्य से 8 जून से 12 जून 2023 तक पांच दिनों तक जारी रहा ताकि सरकार की ओर से मत्स्य पालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी का प्रसार किया जा सके। आत्मनिर्भर भारत की भावना के रूप में सभी मछुआरे, मछली पालकों और संबंधित हितधारकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करना और राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा और तटीय मछुआरा समुदायों की आजीविका के लिए समुद्री मत्स्य संसाधनों के उपयोग के बीच स्थायी संतुलन पर ध्यान देने के साथ जिम्मेदार मत्स्य पालन को बढ़ावा देना इसका उद्देश्य था।

पहले दिन का कार्यक्रम केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला द्वारा मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन, केरल के मत्स्य पालन मंत्री श्री साजी चेरियान, कासरगोड के सांसद श्री राज मोहन उन्नीथन,  कासरगोड के विधायक, और राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती सुवर्णा चंद्रपरागरी अन्य सार्वजनिक प्राधिकरण की उपस्थिति में शुभारंभ किया जिन्होंने सागर परिक्रमा यात्रा के सातवें चरण के अवसर की शोभा बढ़ाई। गणमान्य लोगों ने मसल कल्चर साइट, मडक्करा, पल्लिकारा फिशरमेन कॉलोनी, कान्हांगडू, कासरगोड टाउन हॉल जैसे विभिन्न स्थानों का दौरा किया। श्री परषोत्तम रूपाला और अन्य सार्वजनिक प्राधिकरणों ने विभिन्न स्थानों पर मछली किसानों, मछुआरों जैसे लाभार्थियों के साथ बातचीत की और लाभार्थियों ने पुनःपूर्ति जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला और साथ ही केसीसी और पीएमएमएसवाई योजना के मछुआरों और मछुआरा समुदाय के जीवन में जबरदस्त योगदान का मूल्यांकन किया।

 श्री परषोत्तम रूपाला ने मत्स्य उत्पादन, उत्पादकता और इससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाने, जिसमें बुनियादी ढांचा विकास, विपणन, निर्यात और संस्थागत व्यवस्थाएं आदि शामिल हैं,पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। इसके अलावा  लाभार्थी जैसे मछुआरे, मछली पालकों और अन्य हितधारकों को किसान क्रेडिट कार्ड और क्यूआर कोड आधार कार्ड/ई-श्रम कार्ड से सम्मानित किया गया। विभिन्न स्थानों से लगभग 5,000 मछुआरों, विभिन्न मत्स्य हितधारकों, विद्वानों ने सागर परिक्रमा के सातवें चरण के कार्यक्रम में भाग लिया।

9 जून 2023 को दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत श्री परषोत्तम रूपाला, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन,  पुडुचेरी के मत्स्य पालन मंत्री  श्री के. लक्ष्मीनारायणन, , राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड की मुख्य कार्यकारी डॉ. सुवर्ण चंद्रपरागरी की उपस्थिति में हुआ। पुडुचेरी के मत्स्य पालन निदेशक श्री थिरु डी. बालाजी, पुडुचेरी के प्रशासक श्री शिवराज मीणा, और अन्य सार्वजनिक प्राधिकरणों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इन सभी ने माहे, पुडुचेरी का दौरा किया। श्री परषोत्तम रूपाला ने कहा कि वे सम्मानित मछुआरों के पेशे, जीवन, संस्कृति, वर्तमान स्थिति को समझने के लिए सागर परिक्रमा में शामिल हुए हैं, जो उन्हें नीति तैयार करने में मदद करेगा और इसके लिए बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। गणमान्य व्यक्तियों ने कोझिकोड जिले के अन्य स्थानों जैसे बेपोर फिशिंग हार्बर, समुद्र ऑडिटोरियम कोझिकोड आदि का दौरा भी किया।

आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) और अन्य राज्य योजना से संबंधित प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र दिए गए जिसके निम्नलिखित लाभार्थी हैं i) राघवन, ii) शिवाजी, iii) नारायणन, iv) रंजीथ, वी) सुशालाल, vi) राजेश, vii) बीजू, viii) सावित्री, ix) दीपा डी, x) सत्यन, xi) कुन्हीरामन, xii ) उषा, xiii) उन्नी, xiv) शिजीना, xv) सजीन्द्रन, xvi) विनोद। इसके अलावा, दोपहिया, तिपहिया और आइस बॉक्स से संबंधित प्रमाण पत्र/स्वीकृति लाभार्थियों को वितरित किए गए जैसे i) अब्दुल निज़ार, ii) मोहम्मद अल्थफ़, iii) अब्दुल मुनीर, iv) जमसीर पी.के., v) कोया सी.वी, vi ) परंबथ, vii) सिद्दीक के, viii) मजीद जेपी, ix) सहद के, x) सुबोद, xi) दीपेश, xii) नौफाल, xiii) कमहरुद्दीन, xiv) उदयन एमपी, xv) मुहम्मद कोया। विभिन्न स्थानों से लगभग 4,000 मछुआरों, विभिन्न मत्स्य हितधारकों, विद्वानों ने सागर परिक्रमा के सातवें चरण के कार्यक्रम में भाग लिया।

तीसरे दिन का कार्यक्रम 10 जून 2023 को श्री परषोत्तम रूपाला, डॉ एल मुरुगन, केरल के मत्स्य पालन मंत्री श्री साजी चेरियान, ओएसडी (मत्स्य) आईएएस श्री अभिलक्ष लिखी, केरल के प्रमुख सचिव (मत्स्य पालन) आईएएस श्री के.एस. श्रीनिवास, , राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड की मुख्य कार्यकारी  डॉ. सुवर्ण चंद्रपरागरी और अन्य सार्वजनिक प्राधिकरणों की उपस्थिति में त्रिशूर, केरल के विभिन्न स्थानों जैसे नाटिका, त्रिशूर एसएन ऑडिटोरियम, टीएसजीए इंडोर स्टेडियम, थ्रिप्परयार, भास्करीयम कन्वेंशन सेंटर, एलमक्करा, एर्नाकुलम आदि में जारी रहा। श्री परषोत्तम रूपाला ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ, मत्स्य इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए मुद्दों और इसके विकास के अवसरों पर चर्चा की लाभार्थियों से विभिन्न आवेदन भी प्राप्त हुए। उन्होंने अपनी राय भी साझा की कि पीएमएमएसवाई योजना की गतिविधियों को करने से भारत में मत्स्य पालन क्षेत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा, जिसका उद्देश्य मछली पकड़ने और जलीय कृषि की आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर मछली के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाना है।

 भारत सरकार के ओएसडी (मत्स्य), आईएएस श्री अभिलक्ष लिखी ने सूचित किया कि केसीसी शिविरों की पहल, विभिन्न बुनियादी सुविधाओं के निरीक्षण के लिए तकनीकी अधिकारियों की टीम की स्थापना जैसी प्रमुख पहल की गई हैं। इसके अलावा, 62 केसीसी शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 744 केसीसी कार्ड जारी किए गए हैं, 178 पोस्ट हार्वेस्टिंग सुविधाएं स्वीकृत की गई हैं। यह बताया गया कि मछली पकड़ने के बंदरगाह के विस्तार, बायोफ्लॉक इकाई के उन्नयन, सजावटी मछली पकड़ने, गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के जहाज, पिंजरा जल संस्कृति जैसी कई परियोजनाओं के साथ-साथ आजीविका में सुधार और मत्स्य इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए विभिन्न मछली पकड़ने के बंदरगाह शुरू किए गए हैं। इसके अलावा, लाभार्थियों जैसे मछुआरे, मछली पालक और अन्य हितधारकों को किसान क्रेडिट कार्ड और क्यूआर कोड आधार कार्ड/ई-श्रम कार्ड से सम्मानित किया गया। विभिन्न स्थानों से लगभग 4,000 मछुआरों, विभिन्न मत्स्य हितधारकों, विद्वानों ने सागर परिक्रमा के सातवें चरण में भाग लिया

चौथे दिन का कार्यक्रम 11 जून 2023 को आयोजित किया गया और केरल के कोचीन जिले से समुद्रिका हॉल, विलिंगडन ऑडिटोरियम, कोचीन पोर्ट अथॉरिटी, कोचीन फिशिंग हार्बर (थोप्पमपडी), थोट्टापल्ली फिशिंग हार्बर जैसे विभिन्न स्थानों को कवर किया गया। श्री परषोत्तम रूपाला,  केंद्रीय, पत्तन, पोत परिवहन, जलमार्ग और आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, , कोच्चि निर्वाचन क्षेत्र के विधायक, श्री के.जे. मैक्सी, एर्नाकुलम निर्वाचन क्षेत्र के विधायक श्री टी.जे. विनोद, की उपस्थिति में कोच्चि नगर निगम के मेयर एडवोकेट एम. अनिलकुमार, एर्नाकुलम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद श्री हिबी ईडन, , ओएसडी (मत्स्य) आईएएस, श्री अभिलक्ष लिखी, केरल सरकार के प्रमुख सचिव (मत्स्य पालन) आईएएस श्री के.एस. श्रीनिवास, कोचीन पोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष आईएएस एम. बीना, कोचिन पोर्ट अथॉरिटी के डिप्टी काहिर पर्सन, आईएएस श्री विकास नरवाल, मुख्य कार्यकारी, राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड की मुख्य कार्यकारी डॉ. सुवर्णा चंद्रपरागरी और अन्य सार्वजनिक प्राधिकरणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

श्री परषोत्तम रूपाला ने कोचीन फिशिंग हार्बर, थोट्टापल्ली फिशिंग हार्बर में मौजूद लाभार्थियों, मछली किसानों, मछुआरों के साथ बातचीत की। उन्हें इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि एक इंटरैक्टिव सत्र ने मछुआरों, मछली किसानों को उनकी जमीनी हकीकत, अनुभव साझा करने और उनके सामने आने वाले मुद्दों को साझा करने में मदद मिली। उन्होंने मत्स्य क्षेत्र के विकास को बढ़ाने के लिए अपने सुझाव साझा करने के लिए मछुआरों, मछली किसानों, लाभार्थियों, तट रक्षक अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान श्री परषोत्तम रूपाला और अन्य सार्वजनिक प्राधिकरणो के प्रतिनिधियों ने लाभार्थियों के साथ आगे की बातचीत के लिए माता अमृतानंदमयी परिसर का दौरा किया। श्री परषोत्तम रूपाला ने भी समुद्री खाद्य निर्यातक संघ से मुलाकात की  जहाँ संघ के सदस्यों ने समुद्री खाद्य निर्यात से संबंधित अपने मुद्दो को व्यक्त किया। विभिन्न स्थानों से 3,500 मछुआरों, विभिन्न मत्स्य हितधारकों, विद्वानों ने सागर परिक्रमा के सातवें चरण के कार्यक्रम में भाग लिया।

सागर परिक्रमा के सातवें चरण के पांचवें दिन की यात्रा 12 जून 2023 को जारी रही। श्री परषोत्तम रूपाला, श्री अभिलक्ष लिखी और अन्य सार्वजनिक प्राधिकरणों के प्रतिनिधियों ने मछुआरों, तटीय समुदायों और हितधारकों को मत्स्य पालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे पीएमएमएसवाई, केसीसी की जानकारी का प्रसार करने के लिए मुत्तथारा मछुआरों के गांव और गुड वॉयेज चर्च, विझिंजम इंटरनेशनल पोर्ट, त्रिवेंद्रम, केरल का दौरा किया। माननीय मंत्री को आवेदन दिए गए और लाभार्थियों ने अपनी चिंताओं को सामने रखा जिससे जमीनी हकीकत को समझने में मदद मिली।

आगे बढ़ते हुए  गणमान्य व्यक्तियों ने केरल के त्रिवेंद्रम के मुत्तथारा में मत्स्यफेड नेट फैक्ट्री का दौरा किया और जाल बनाने की उत्पादन प्रक्रिया का आकलन किया और पारंपरिक मछुआरों और महिलाओं के साथ बातचीत की। विभिन्न स्थानों से लगभग 4,500 मछुआरे, विभिन्न मत्स्य हितधारक, विद्वानों ने सागर परिक्रमा के सातवें चरण के कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें से लगभग 2800 मछुआरिने भी शामिल थी। कार्यक्रम को यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव स्ट्रीम किया गया।

कुल मिलाकर 5 दिनों के दौरान केरल के पूरे तटीय क्षेत्र से मछुआरों, मछली पालकों, महिला मछुआरों और अन्य हितधारकों जैसे लगभग 21,500 लाभार्थियों ने सागर परिक्रमा के सातवें चरण  में योगदान दिया और भाग लिया। सागर परिक्रमा सरकार द्वारा कार्यान्वित मात्स्यिकी संबंधी योजनाओं/कार्यक्रमों के बारे में जानकारी का प्रसार करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रदर्शित करने, जिम्मेदार मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और सभी मछुआरों और संबंधित हितधारकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने में योगदान दे रहा है। साथ ही, मछुआरों और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत से मत्स्य पालन क्षेत्र में समस्याओं और चिंताओं को जमीनी स्तर पर समझने में मदद मिल रही है। सागर परिक्रमा के आगामी चरण मछुआरों की चिंताओं को दूर करने के लिए प्रेरित और प्रभावी प्रयास करेंगे और उन्हें उनकी बेहतरी के लिए पीएमएमएसवाई और केसीसी सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Related Posts

Latest News

निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
नयी दिल्ली - उत्तर प्रदेश के दो विधुत वितरण निगमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया में शंकाओं के बादल...
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू
ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने के समाचार से बिजली कर्मियों में बढ़ी नाराजगी
एक बार ऊर्जा निगमों को निजी घरानों को सौंप दिया गया तो पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का होगा निजीकरण
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
इरेडा ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष 'उत्कृष्ट' रेटिंग प्राप्त की
एनर्जी टास्क फोर्स की होने वाली बैठक से पहले सीएम योगी की ओर निगाहें
लिथियम के आयात पर निर्भर देशों की ऊर्जा सुरक्षा हो सकती है कमजोर